how do soil moisture sensors work-सोइल मॉइस्चर सेंसर सर्किट

how do soil moisture sensors work

आपको नाम सुनकर लग रहा होगा की आखिर में सोइल सेंसर सर्किट कैसे काम करता होगा और सायद इसे समझना बहुत कठिन काम है लेकिन दोस्तों यह बिलकुल सिंपल से मेथड पर काम करता है और इसको समझना बहुत ही आसान है और इसपर हमलोग एक प्रैक्टिकल भी करेंगे और मात्र एक ट्रांजिस्टर का उपयोग कर इस सर्किट को बनाएंगे ।जैसा की हम सब जानते है

और यदि आपको नहीं मालूम तो बता दू की पानी में भी करंट को परवाह किया जाता है अथार्त पानी करंट का सुचालक होता है बस इसी मेथड के आधार पर हमारा यह सर्किट काम करता हैं । जब हम इस सर्किट को अपने गमले में माटी के अंदर सोइल सेंसर को डाल देते है तब यदि मट्टी भींगी रहेगी तो सर्किट हमारा कोई सिग्नल नहीं देगा और जैसे ही मट्टी ड्राई होते जाएगी वैसे ही यह सर्किट हमे पानी डालने का सिग्नल देने लगेगा ।

मट्टी के भींगे रहने से इसके अंदर लगे सेंसर हरकत में आ जाते है और जबतक मिटटी सुख नहीं जाती यह हमे कोई भी सिग्नल नहीं भेजता है । अब हम एक सर्किट को बनाएंगे जिससे हमे समझने में और भी आसानी होगी । यदि आप भी इस सर्किट को बनाने के लिए इच्छा रखते है तो बना सकते है इसे बनाने ज्यादा इलेक्ट्रिक कंपनेनेट की जरुरत भी नहीं पड़ती है । यदि आप इसे किसी मार्किट में जाकर खरीदेंगे तो आपको यह सामान काफी महंगा दाम में मिलेगा इससे अच्छे है की इसे आप कुछ सामान का जुगाड़ कर आसानी से घर पर बना सकते है । इससे आप की नॉलेज भी बढ़ेगी और यह सर्किट भी बनकर तैयार हो जायेगा ।

soil moisture sensor circuit diagram(how do soil moisture sensors work)

इसे बनाने के लिए हमे मात्र 4 से 5 इलेक्ट्रिक पुर्जो की जरुरत पड़ेगी जो मार्किट में आसानी से मिल जाएगी जिसे आप बनाने से पहले इन सारे कंपनेनेट को एक जगह पर जमा जरूर कर ले ।

how-do-soil-moisture-sensors-work-1

main componenet for soil moisture sensor circuit

  • ट्रांजिस्टर bc547 या कोई भी npn ट्रांजिस्टर
  • 220k ohms रेजिस्टेंस
  • led
  • 3 volt पावर सप्लाई / मोबाइल बैटरी

सबसे पहले बैटरी के नेगेटिव पॉइंट को ट्रांजिस्टर के एमिटर में जोड़कर उसी पॉइंट से एक नंगे तार को मट्टी के अंदर डालेंगे । अब बटेरी के पॉजिटिव सिरे में led के एनोड और रेजिस्टेंस को कनेक्ट कर देंगे और led के कैथोड को ट्रांजिस्टर के कलेक्टर में जोड़ देंगे अब अंतिम में बचे हुए रेजिस्टेंस के दूसरे छोर को ट्रांजिस्टर के बेस में कनेक्शन करेंगे

तथा वह से एक नंगे तार को मट्टी के अंदर डालेंगे । इस तरह से हमारा सर्किट बनकर तैयार हो गया अब जैसे ही हमारा गमले का मट्टी सूखेगा तो इस सर्किट में लगा हुआ led जलने लगेगा और जैसे ही इस गमले में पानी डालेंगे वासी ही led बंद हो जायेगा । देखा दोस्तों इसे बनाना और इसके सर्किट को समझना कितना आसान है मेरे बताये हुए तरीकें से इसे एक बार अपने घर बनाने का जरूर कोसिस करे ।

working of this soil moisture sensor circuit

इस सर्किट के चालू अवस्था में जब गमले में पानी नहीं रहता है तो हमारा led ऑन हो जाता है ऐसा इसलिए होता क्योंकि पानी के नमी ना रहने के कारण बैटरी का नेगेटिव कनेक्शन ट्रांजिस्टर के बेस में नहीं पहुँच पता है जिससे led ऑन हो जाती हैं । चूँकि यहाँ ध्यान देनेवाली बात यह है की हम इस सर्किट में npn  ट्रांजिस्टर का प्रयोग कर रहे हैं जिससे इसके बेस में हमे पॉजिटिव सप्लाई देना होगा

तभी इसके गेट ओपन होंगे और धारा कलेक्टर से होकर एमिटर की तरफ बहेगी जिससे हमारा सर्किट पूरा होगा ।जैसे ही हम गमले के सूखे हुए मट्टी में पानी डालते हैं तो गीली मट्टी के सम्पर्क में  आकर इसमें लगे हुए सेंसर एक्टिव हो जाते है और बैटरी से निकली हुई नेगेटिव वोल्ट सेंसर से होते हुए ट्रांजिस्टर के बेस में पहुँच जाती है जिससे ट्रांजिस्टर काम करना बंद कर देता है जिसके कारण led ऑफ हो जाती हैं । यह सर्किट इसी सिद्धांत पर काम करता हैं ।

conclusion (how do soil moisture sensors work)

मेरा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा मुझे कमेंट के द्वारा जरूर बताएं , इस आर्टिकल में हमने कोसिस की है की सिर्फ एक ट्रांजिस्टर की मदद से एक बेहतरीन सर्किट को बनाकर आपके सामने पेश की जाए जिसे चाहे तो आप अपने प्रोजेक्ट में इसे जोड़ सकते है । सिर्फ 4 से 5 इलेक्ट्रिक कॉम्पोनेन्ट का इस्तेमाल करके एक बढ़िया सर्किट बनाने का अच्छा आईडिया है । आप हमे किसी दूसरे जानकारी को भी कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं जिसे जल्दी से आपके सामने लेन की कोसिस की जाएगी धन्यवाद ।

Leave a comment