electric board wiring in hindi
हमारे घरों में जो डोमेस्टिक बोर्ड होते हैं उसका कनेक्शन हम आखिर कैसे करे इसके कनेक्शन को समझने में ही अधिकत्तर लोग थोड़ा अटकने लगते हैं और उन्हें इस विषय में उनका दिम्माग भी काम नहीं करता हैं लेकिन आप घबराये नहीं आज हम इसी परेशानी को दूर करनेवाले हैं
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको किसी भी electric board wiring के सबसे सिंपल और आसान शब्दों में इसे समझाने की कोसिस करेंगे ताकि आपको पढ़ने के साथ ही सब समझ आ जाये
ऊपर दिए हुए फोटो को देखें तो हमारे घर में भी यही कनेक्शन किये गए होतें है जो इस इमेज में है शेम वही कनेक्शन हम सभी के घरों में होना एक आम बात हैं और इसी चार्ट की मदद से से आज हम कनेक्शन करना सीखेंगे । इस इमेज में अंतर बस इतना है की इसके कनेक्शन अभी तक नहीं किये गए है
दाए तरफ सबसे निचे साइड में जो 5 पिन सॉकेट है उसके तीन कनेक्शन होते है जिसके नाम न्यूट्रल , फेज , और ग्राउंड होता है लेकिन हमारे घरों में केवल दो न्यूट्रल और फेज को ही जोड़ते हैं और तीसरा ग्राउंड उतना मायने नहीं रखता हैं
अब सबसे महत्वपूर्ण बात आपको मैं बताता हूँ की आप जो इमेज में N साइन वाले जो न्यूट्रल वायर देख रहे हैं वो बोर्ड में तभी आएगा जब उस बोर्ड के अंदर फाइव पिन सॉकेट या कोई indicator लगा रहेगा अन्यथा board में रहे ना रही कोई विषेस अंतर नहीं आएगा
जैसा की हमे मालूम है की fan , tv , लाइट का कनेक्शन सिर्फ दो फेज और न्यूट्रल होता हैं इसलिए इन सभी के न्यूट्रल को हम एक में जोड़ देंगे जैसा की इमेज में मैंने करके दिखाया हैं
device kitne watt ke hote hai | 1 unit bijli me kitna rupaya ? |
switch board wiring connection in hindi
सारे न्यूट्रल कनेक्शन करने के बाद अब हमे फेज का कनेक्शन करना है जिससे हमारा सर्किट कम्पलीट हो जयेगा और हमारे लगे हुए सारे डिवाइस काम करना स्टार्ट कर देंगे तो निचे दिए हुए इमेज को देखकर भी फेज का तार जोड़ सकते हो ।
हमने पहले ही सारे डिवाइस में न्यूट्रल के तार को जोड़ दिए हैं अब फेज को जोड़ने के लिए सारे डिवाइस के तार को स्विच के साथ कनेक्ट करेंगे और जैसा की हम जानते हैं की स्विच में कनेक्शन करने के लिए केवल दो पिन ही होते है ।
इसलिए स्विच के एक पिन में फेज को जोड़ेंगे और दूसरे में डिवाइस , जैसा की आप इमेज में देख सकते हैं की पंखा , led , टिव लाइट को अलग – अलग तीन स्विच में जोड़ा हैं ।
इस तरह से आप देख सकते हैं की हमारा सर्किट कम्पलीट हो गया हैं हमने अच्छे से न्यूट्रल और फेज का कनेक्शन इस इस इलेक्ट्रिक बोर्ड में कर दिया और जैसे ही हम इस बोर्ड में बिजली को देंगे वासी ही बड़े आसानी के साथ मैंने कह सकता हूँ की यह सर्किट सौ प्रतिसत काम करने लगेगा और कोई भी दिक्कत नहीं आएगी ।
extension board kaise banaye ? | bijli board connection karne ka tarika |
board ki wiring
इस बोर्ड के वायरिंग में हमने कुल चार स्विच के ही प्रयोग किया है यदि आपके विरंग में इसकी संख्या ज्यादा है तो मैंने इसके बेसिक को बता दिया है उसके ही आधार परआप सारे कनेक्शन करे आपको कोई परेशानी नहीं आएगी
मान लीजिये की मैं इस सर्किट में केवल एक लाइट और एक पंखे का प्रयोग करता तो ऐसे स्थिति में मुझे केवल एक स्विच को कम करना पड़ेगा बाकि सारे कनेक्शन वही रहेंगे ।इलेक्ट्रिक बोर्ड की वायरिंग करते वक़्त आप कुछ बातों का ध्यान दे तो आपका काम और भी आसान हो जायेगा
- इलेक्ट्रिक बोर्ड के स्विच को हम हमेशा सीरीज में ही जोड़ते हैं और साथ में फेज को कनेक्ट करते हैं । आप कभी भी स्विच को पैरेलल यानी की फेज और न्यूट्रल को एक साथ कनेक्शन ना करे नहीं तो शार्ट सर्किट होने के साथ आपका वो स्विच भी जल जायेगा
- इस सर्किट में मैंने जहाँ से फेज और न्यूट्रल लिया है आप भी अपने सर्किट को कम्पलीट करने के बाद जब चेक करने की बारी आएगी तब आप जहाँ से फेज और न्यूट्रल लेंगे वहां पर mcb जरूर लगा ले तब चेक करे ऐसा करने से यदि शार्ट सर्किट भी होगा तो आपका सामान को कोई नुक्सान नहीं होगा और mcb उसे ऑफ कर देगा
- पंखे , led को जोड़ते वक़्त उसके भी फेज और नुएट्राल को जरूर चेक करे और यदि सभव हो तो उसके फेज को फेज में और न्यूट्रल को न्यूट्रल में जरूर कनेक्ट करे इसे इलेक्ट्रिक भासा में परफेक्ट वायरिंग कहा जाता हैं
1 switch 2 socket connection |
conclusion (electric board wiring in hindi)
आपको मेरा यह आर्टिकल bijli board wiring कैसी लगी जिसमे मैंने इलेक्ट्रिक बोर्ड के वायरिंग को बहुत ही आसान तरीके को समझाया हैं और उम्मीद करता हूँ अच्छा लगा तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद