cooler kitne watt ka hota hai-कूलर 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है / new product update 2023

cooler kitne watt ka hota hai-कूलर 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है

कूलर कितने वाट का होता है? यदि आपका यह सवाल है तो इसका जवाब बहुत ही आसान है । लेकिन आपको मैं आज एक ऐसा टिप्स बताऊंगा जिससे आप अपने  घर में लगे सारे इलेक्ट्रिक डिवाइस जैसे , टीवी , पंखा , लाइट , फ्रीज , ऐसी , आदि का value वाट में आसानी से निकाल सकते हैं ।

साथ में आज इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ कंपनियों के cooler की जानकारी भी दूंगाकौन से कूलर में बिजली की खपत कितनी हैं ।

आपका पॉकेट से इस कूलर में खर्च होनेवाले बिजली बिल भी कम लगनेवाले हैं । अब मैं कूलर कितने वाट का होता है यह क्लियर करता हूँ ।बाजार में आज के समय में बहुत सी तरह कूलर मौजूद है जो सभी अलग – अलग watt में बिकते हैं।

एवरेज की बात करे तो बाजार में 90 से लेकर 300 से भी ज्यादा वाट के मिलते है । यदि आपका रूम छोटे हैं तो कोसिस करे की small cooler लेने की जिससे आपका बिजली बिल कम आएगा क्योंकि जितना ज्यादा वाट का कूलर लेंगे उतना ही ज्यादा बिजली बिल भी भरना  होगा।

वाट क्या होता है ?

हमे वाट के समझने के लिए किसी भी electric device के किन्ही दो वैल्यू का होना बहुत जरुरी हैं पहला की उस डिवाइस का लोड कितना है जिसको हम एम्पेयर में मापते हैं और

e-d

दूसरा जिस डिवाइस का हमे वैल्यू निकालना है वो कितना Voltage पर वर्क करता है । जैसे -एक कूलर जो की 220 volt पर चलता है और 1 एम्पेयर उसकालोड है तो 220×1=220 वाट यानी की वो कूलर 220 watt का हैं

Symphony cooler Kitne Watt Ka Hota Hai

cooler-kitne-watt-ka-hota-hai-कूलर-1-घंटे-में-कितनी-बिजली-खाता-है-1
cooler kitne watt ka hota hai-कूलर 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है

सिम्फनी डाइट 12T पर्सनल टॉवर एयर कूलर 12-लीटर, मल्टीस्टेज एयर प्यूरीफिकेशन,

चेक प्राइस ( check price )

इस सिम्फनी कूलर  के लिए हमे 230 वोल्टस और 0.7 ampere का लोड देना होगा अगर आपको वाट में इसकी वैल्यू चाहिए तो ऊपर दिए गए नियम को लागु करे आपका वाट का वैल्यू निकल जायेगा ।  बस हमे इस कूलर की दो वैल्यू पता करना एक वोल्टस जोकि 230 है और दूसरा एम्पेयर जो 0.7 है अब इन दोनों जब हम गुना करेंगे तो 230×0.7=170

सबसे कम वाट और प्राइस वाले कूलर लिस्ट ???

इसका मतलब यह हुआ की यह एक घंटे में ELECTRICITY का  170 वाट ऊर्जा की खपत करता हैं । माना की आपके यहाँ पर बिजली का रेट 6 रूपए पर यूनिट चल रहा है और जैसा की हम जानते हैं की 1000 वाट = 1 UNIT के बराबर होता है । अतः 1000/170 = 5.8 घंटा यदि हम इस कूलर को चलाये तो हमारा बिजली बिल 6 रूपए आएगा

यानी की यह inverter se chalne wala cooler है जो बहुत कम बिजली का उपयोग करता हैं जिससे बेक अप टाइम भी बढ़ जाती हैं .

cooler-kitne-watt-ka-hota-hai-कूलर-1-घंटे-में-कितनी-बिजली-खाता-है-2
cooler kitne watt ka hota hai-कूलर 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है

सिम्फनी स्टॉर्म 70 XL डेजर्ट टॉवर एयर कूलर 70 लीटर मल्टीस्टेज एयर प्यूरिफिकेशन, पावरफुल फैन, 3-साइड हनीकॉम्ब 

चेक प्राइस ( check price )

 इस सिम्फनी कूलर की पावर DETAIL की बात करे तो यह करीब 0.9 एम्पेयर और 230 वोल्ट पर चलता हैं अब हम इसके वाट का वैल्यू निकालेंगे और यह भी पता करेंगे की 1 यूनिट यानि 6 रूपए में कितना घंटा चलेगा

0.9×230=207 वाट अथार्त यह एक घंटे में 207 वाट ऊर्जा की खपत करता हैं और 1000/207= 4.8 घंटा । जब हम इसे करीब 5 घंटा चलाएंगे तो हमे कुल बिजली बिल का 6 रुपया का भुगतान करना होगा,रोज के हिसाब से 10 घंटा भी चला लेते हैं तो पर डे 12 रूपए खर्च होंगे इसमें tulu pump का वैल्यू नहीं जोड़ा गया है

inverter ac kya है ?  led tv कितना वाट होता है

bada wala cooler kitne ka hai

वैसे मार्किट में हर category के कूलर देखने को मिल जाते हैं जिसमे छोटे से बड़े तक एक लम्बी लिस्ट होती हैं जिसमे लोगों को अपने जरुरत के अनुसार चुनने में परेशानी हो जाती हैं इसलिए निचे कुछ सबसे बड़े वाले कूलर के बारे में बताया गया हैं जिन्हें आप सेलेक्ट कर सकते हैं .

Sumo 75 XL Powerful Desert Air Cooler 

bada wala cooler

यह सबसे अधिक ७५ लीटर वाटर कैपेसिटी के साथ आता हैं जिसका एक घंटे में कुल बिजली खपत करने की क्षमता १९० वाट हैं यानी की इसका ५ घंटे यूज करने के दौरान 1 यूनिट बिजली खर्च होती हैं .

यदि आपके घर में लोगो की संख्या अधिक हैं , या , आपका रूम बहुत बड़ा है तो आपको बता दे की यह 400 स्क्वायर फिट रूम के लिए सबसे अच्छा कूलर हैं .

इसके तिन तरफ high efficiency honeycomb cooling pads की सुविधा दी गयी है जो बहुत कम समय में ठंडी हवा फेकने में सक्षम हैं साथ ही Inverter-compatible की सुविधा से लैस हैं अधिक जनकारी के लिए निचे link से मुख्य वेबसाइट पर जरुर विजिट करे .

प्रोडक्ट चेक करे

Room Air Cooler 55-litres with Double Blower

bada wala cooler 2

यह symphony का कूलर यूजर द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला कूलर है जो ५५ लीटर के बड़े वाटर कैपेसिटी के साथ आता हैं यह सर्वोत्तम 4-side high efficiency cooling pads की फैसिलिटी के साथ आता हैं .

इसमें  multistage filters होने के कारण हवा को जाएदा से जाएदाfilter करने में मदद मिलती हैं जिससे गन्दी हवा छान जाती हैं . साथ ही Cool flow dispenser की सुविधा होने के कारण यह रूम को जल्दी ठंडा करता हैं .

यह बड़े साइज़ के रूम के लिए सबसे अच्छा कूलर है जो 350 स्क्वायर फिट रूम के लिए सबसे बेस्ट आप्शन हैं इसकी बिजली खपत क्षमता 180 वाट है यानी एक घंटे में 180 वाट बिजली खपत करता हैं . इसके बारे अधिक जनकारी के लिए निचे दिए link पर विजिट करे .

प्रोडक्ट चेक करे

battery wala cooler

battery wala cooler

यदि आप सबसे छोटे बैटरी से चलने वाले कूलर की तलाश में है तो यह विकल्प आपके लिए सबसे बेस्ट आप्शन है जो कम कीमत होने के साथ सिर्फ पर्सनल यूज के लिए अच्छा कूलर हैं .

जिसे चलाने के लिए मोबाइल चार्जर , usb पोर्ट , या लैपटॉप से आसानी से चलाया जा सकता हैं साथ ही अकार छूता होने के कारण इसे कही भी ले जाया जा सकता हैं . battery se chalne wala cooler के बारे अधिक जनकारी के लिए निचे link में जरुर विजिट करे

प्रोडक्ट चेक करे

symphony cooler kharidne ke fayede aur nuksaan(cooler kitne watt ka hota hai-कूलर 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है)

1 ) इंडियन मार्किट में  SYMPHONY COMPANY आज के समय में बहुत बड़ा ब्रांड बन चूका है और ऐसा होने का सिर्फ क ही कारण है की यह सिर्फ कूलर को ही बनाती हैं और अपने कस्टमर को बेहतर सुविधा कैसे दी जाए

इसपर बहुत बारीकी से काम करती हैं । कूलर बेचने के मामले में हर साल नंबर 1 रैंक हासिल करना सबके बस के बात नहीं है कुछ ख़ास  है इस कंपनी  में जिससे लोग खींचे चले आते है ।

2 ) मैं आपको एक छोटी सी स्टोरी सुनाता हूँ आज से 4 साल पहले मेरे एक दोस्त ने कूलर लिया था वह सिम्फनी कंपनी का सबसे छोटा कूलर था जिसका प्राइस उस समय 5500 रूपए होगा और उसके ठीक एक साल बाद उसी का कॉपी मैंने किसी लोकल कंपनी का कूलर ले लिए जो मुझे 4500 रूपए में मिला था

और दिखने में बिलकुल मेरे दोस्त के कूलर जैसा ही था ।6 महीने के बाद ही मेरा कूलर में लगे मोटर का कोइल जल गया जिसके लिए मुझे 400 रूपए खर्चा करने पड़े फिर एक साल ठीक चला और दूसरे साल से उसमे प्रोबलें ज्यादा आने लगे

जैसे  डूर का टूटना , मोटर से आवाज़  , जंग लगना आदि और आज के समय मेरा कूलर बेकार हो गया और मेरा दोस्त हर साल केवल खस को चेंज कर देता है उसका कूलर नया हो जाता हैं और  मैंने सिर्फ कुछ पैसे बचाने के लिए कितनी बड़ी गलती की ।

3 ) LOW CURRENT खपत के साथ  यह हवा किसी दूसरे कूलर के मुक़ाबले बहुत बढ़िया होता है इसके अंदर में इतने अच्छे स्पेस होने के कारण हवा में ठंडापन ज्यादा रहता हैं ।

nuksaan(cooler kitne watt ka hota hai-कूलर 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है)

1 ) यह कूलर बनाने हैवी फाइबर मटेरियल का इस्तेमाल करता हैं , यही कारण है की किसी दूसरे कंपनी के फाइबर से बने कूलर 2 से 3 साल तक भी नहीं चल पाते और इसके सालो साल चलते रहते हैं ।

2 ) इस कंपनी का कूलर का प्राइस किसी दूसरे कंपनी के मुक़ाबले ज्यादा है इसलिए हम इसे थोड़ा महंगा मान सकते हैं ।

3 ) इसके एक बार ख़राब होने के बाद आप कोसिस करे की किसी लोकल दूकान में बनाने के बजाये आप इसे सर्विस सेंटर में रिपेयर करा ले तांकि आपको कुछ मामलों में वारंटी भी मिलेगी और आपका कूलर पहले की तरह हवा देगा यदि आप इसे लोकल बनाएंगे तो हो सकता है की पहले की तरह हवा न दे पाए ।

4 ) मान लीजिये की आपने इस कमपनी के कूलर को खरीद लिया और जैसे ही गर्मी का मौसम चला जाए तो कोसिस करे की इसे किसी ठन्डे स्थान पर पुरे अच्छे से कवर करके रख दे नहीं तो खुला रखने पर हो सकता है चूहा जैसा छोटे जानवर इस कूलर के अंदर अपना घर बना ले और इसके अंदर मौजूद महत्वपूर्ण कॉम्पोनेन्ट को खराब कर दे ।

samsung फ्रिज कितने वाट का होता है ?इन्वर्टर बैटरी बैकअप बढ़ने का तरीका

कूलर की मोटर कितने प्रकार की होती है 

वैसे तो मार्किट में बहुत तरह के cooler motor मिलते हैं लेकिन इसमें जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं उसी के बारे में आज हम आपको जानकारी देंगे निचे दिए जानकारी में हमने तीन तरह के मोटर के बारे में चर्चा किया है।

एक इंच कूलर मोटर किट 

cooler-kitne-watt-ka-hota-hai-कूलर-1-घंटे-में-कितनी-बिजली-खाता-है-एक-इंच-कूलर-मोटर-किट-1
cooler-kitne-watt-ka-hota-hai-कूलर-1-घंटे-में-कितनी-बिजली-खाता-है-एक-इंच-कूलर-मोटर-किट-2
cooler kitne watt ka hota hai-कूलर 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है

यह कूलर में लगने वाली सबसे कम प्राइस की मोटर और साथ में इसका rpm भी कम होता है जो की 1400 है यानी की यह एक मिनट में 1400 बार घूमने की क्षमता रखता है । एक घंटे में यह 140 वाट बिजली खपत करता है इसके यदि प्राइस की बात करे तो लोकल दाम 800 से 1000 के अंदर मिल जाती है और कंपनी की प्राइस 1500 के ऊपर है और यह मॉडल सबसे ज्यादा मार्किट में बिकता है

inverter कितना वाट का होता है ? फ्रिज का watt ??

15 इंच एक्सहोस्ट कूलर मोटर 

15-इंच-एक्सहोस्ट-कूलर-मोटर-1
15-इंच-एक्सहोस्ट-कूलर-मोटर-2

ऊपर दिया गया मोटर से यह मोटर काफी अच्छी होती है इसका rpm 1400 हैं और यह एक घंटे में 145 वाट बिजली की खपत करता हैं । इसके मार्किट प्राइस की बात करे तो ब्रांडेड में इसका दाम 2500 से ऊपर है और लोकल 1500 में मिलता है ।

18 इंच एक्सहोस्ट मोटर 

18-इंच-एक्सहोस्ट-मोटर-1
cooler kitne watt ka hota hai-कूलर 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है
18-इंच-एक्सहोस्ट-मोटर-2

यह सबसे हैवी कूलर मोटर होती है जिसक पावर कन्सम्प्शन 370 वाट है इसका मतलब यह, की एक घंटे में यह 370 वाट  बिजली ऊर्जा का इस्तेमाल करता हैं । यह कम्पनी और लोकल दोनों प्रकार में मिलता है ब्रांडेड  का दाम 3500 और लोकल में 2000 से 2500 तक मिल जायेगा एवं इसका rpm 1400 होता है ।

FAQs-(cooler kitne watt ka hota hai-कूलर 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है)

कौन अधिक बिजली कूलर या एसी की खपत करता है?

एक नार्मल कूलर एक घंटे में करीब 120 वाट की बिजली खपत करता हैं लेकिन एक इन्वर्टर एसी एक घंटे में एक से दो यूनिट बिजली खपत करता हैं

कूलर Ek घंटे में कितनी बिजली खाता है?

एक साधारण कूलर एक घंटे में १२० से 150 वाट की बिजली खपत करता है लेकिन जैसे ही इसके अंदर की मोटर की साइज़ बढ़ेगी या कोई बड़ा कूलर होगा तो यह वलेवालुए बढकर 150 वाट से 200 वाट हो जायेगा

कूलर चलाने के लिए कितनी बिजली चाहिए?

अभी बाजार में दो तरह के कूलर मिलते है जिसको चलने के लिए 12 वोल्ट डीसी एवं 220 वोल्ट एसी करेंट की जरुरत पड़ती हैं .

cooler ki motor kitne watt ki hoti hai

कूलर कि मोटर , कूलर की सबसे अधिक बिजली खपत करने वाली डिवाइस होती हैं जिसमे यह कूलर की कुल 95 % बिजली यूज करती हैं इसलिए यह साधारण कूलर की मोटर 100 वाट की होती हैं .

water cooler kitne watt ka hota hai

वाटर कूलर 100 वाट से लेकर 220 वाट की होती हैं लेकिन यहाँ ध्यान देने की जरुरत है की जैसे वाट बढ़ेंगे वैसे इनकी जाएदा हवा देने की क्षमता भी बढ़ जाती है

cooler kitne prakar ke hote hain

कूलर अपने अकार , सुविधा के हिसाब से कई तरह के होते हैं जैसे –
1 – लोहा का कूलर
२ – प्लस्टिक कूलर
३ – बड़े साइज़ का कूलर
4 – मध्यम साइज़ कूलर
५ – छोटा कूलर

कूलर से जुडी कुछ जानकारी

Q- कूलर की मोटर कितने वाट की होती है

A- कूलर की मोटर 70 से 150 वाट की होती है

Q- cooler ki motor kitne watt ki hoti hai

A- 70 से 150 वाट

Q- कूलर कितनी बिजली खाता है

A- एक साधारण कूलर 110 वाट बिजली खाता है

Q- kular kitne watt ka hota hai

A- KULAR 75 से 150 वाट हो सकता है

Q- cooler kitni bijli khata hai

A- यह 10 घंटे में 1 यूनिट बिजली खाता है

Q- cooler motor kitne watt ki hoti hai

A- इसकी मोटर मिनिमम 70 वाट और मैक्सिमम 150 वाट से भी ऊपर हो सकती है

Q- ceiling fan kitne watt ka hota hai

A- 75 वाट

Q- cooler ki motor kitne watt ka hota hai

A- मिनिमम 75 वाट और मैक्सिमम 150 से भी ज्यादा

Q- टीवी कितने वाट का होता है

A- 120 वाट

Q- पंखा कितने वाट का होता है

A- 75 वाट

Q- cooler motor kitne watt ka hota hai

A- 75 से 150 वाट

Q- cooler ka bill kitna aata hai

A- साधारण कूलर का बिजली बिल 10 घंटे में 1 यूनिट यानी आपके सहर में 1 यूनिट का रेट 7 रूपए है तो 10 घंटे कूलर चलाने के बाद के बाद आपको 7 रूपए  देने होंगे

Q- cooler kitna voltage leta hai

A- यह 220 वोल्ट का होता है

Q- air cooler kitne watt ka hota hai

A- 75 से 150 वाट

Q- cooler kit kitne watt ki hoti hai

A- 20 से 40 वाट

Q- room cooler kitne watt ka hota hai

A- 75 से 120 से भी ज्यादा वाट की हो सकती है यह आपके मोटर की साइज पर निर्भर करता है

Q- fan kitne watt ka hota hai

A- 75 वाट

Q- tv kitne watt ka hota hai

A- 120 वाट

Q- कूलर कितने प्रकार के होते हैं 

A-4 प्रकार के  एयर  कूलर्स  namely Desert , Personal , Tower and Window air cooler 
Q- सबसे अच्छा कूलर

A- पर्सनल एयर कूलर

Q- fan kitne watt

A- FAN 75 वाट

Q- exhaust fan kitne watt ka hota hai

A- यह साइज के ऊपर देपेंद करता है और यह 70 से 200 वाट तक हो सकती है

Q- normal tv kitne watt ka hota hai

A- 120 वाट

Q- normal cooler kitne watt ka hota hai

A- 100 वाट

Q- pankha kitne watt ka hota hai

A- PANKHA 75 वाट का होता है

Q- cooler kitne ka aayega

A- 5000 रूपए से लेकर 20000 हजार तक

Q- fan kitne watt ka hota h

A- 75 वाट

Q- 500 लीटर का फ्रिज कितने वाट का होता है

A- 20 से 300 वाट

Q- cooler kitne prakar ke hote hain

A- 4 तरह की होती है

Q- एक घंटे में 1.5 टन एसी द्वारा खपत बिजली का कितना इकाई

A- यदि रूम ज्यादा गर्म है तो 3 से 4 यूनिट बिजली  खपत कर सकती है

Q- पानी की मोटर कितने वाट की होती है

A- 20 से 50 वाट

Q- iron kitne watt ka hota hai

A- 750 से 1500 वाट

Q- cooler ki motor kitne ki aati hai

A- साइज और ब्रांड के ऊपर निर्भर करता है बेहतर यही होगा की आप उसकी कोइलिंग करा ले  300 से 500 रूपए के लगेंगे नहीं तो नया लेने के लिए 1000 से 3000 रूपए खर्च करने होंगे

Q- fan kitne volt ka hota hai

A- 220 VOLT

Q- tv kitne volt ki hoti hai

A- 220 VOLT

Q- क्या इन्वर्टर पर COOLER चल सकता है

A- हाँ inverter पर कूलर चला सकते है लेकिन inverter kitna watt ka hota hai इसको चेक करने के बाद ही कूलर का connectionकरे
conclusion-cooler kitne watt ka hota hai-कूलर 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है

मेरा यह आर्टिकल यदि आपको पसंद आया तो हमे कमेंट के द्वारा जरूर बताएं जिससे हमे इस तरह के हेल्पफुल आर्टिकल लिखने में मदद मिलती है दूसरे सवाल को भी हमे कमेंट में पूछ सकते है जिसका मैं जल्दी से जवाब देने की कोसिस करूँगा धन्यवाद

2 thoughts on “cooler kitne watt ka hota hai-कूलर 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है / new product update 2023”

    • यह फ्रिज एक घंटे में 200 वाट बिजली लेता है यानी की मतलब यह हुआ की यदि आप इसे एक दिन में 5 घंटे चलाते है तब यह 1000 वाट बिजली खपत करता है और 1000 वाट = 1 यूनिट होता है इसलिए आपके यहाँ एक यूनिट का प्राइस क्या है इसका पता करे और इस तरह आप एक महीने का बिल निकाल सकते हैं।
      yadi ampere ki baat kare to yah .80 ampere tak ka lod leta hain

      Reply

Leave a comment