bc550 transistor- कार्य , पिन आउट , सर्किट डायग्राम , एक्विवैलेन्ट , सिंबल

bc550 transistor

यह 3 पिनो वाला एक npn टाइप ट्रांजिस्टर है जिसका इस्तेमाल फ्रीक्वेंसी गेन , एम्पलीफायर , स्वीट्चेस , जनरल पर्पस आदि के लिए प्रयोग किया जाने वाला सबसे मुख्य ट्रांजिस्टर है ।

इस ट्रांजिस्टर के मदद से आज हम इसके स्ट्रक्चर , पिन आउट , एप्लीकेशन , एक्विवैलेन्ट , कार्य  आदि को पुरे विस्तार से समझेंगे जिससे आपको इसके बारे में पूरी डिटेल जानकारी हासिल हो सके और आपके मन में bc550 transistor को समझने के प्रति कोई सनका न रहे ।

symbol 

bc550-transistor-2

इसके सिंबल को समझने के लिए आप ऊपर इमेज में देख सकते है की इसके एमिटर साइड में बना तीर का निसान निचे की तरफ जा रहा जिससे यह साबित होता है की यह एक npn ट्रांजिस्टर है जिसके तीन पिन emitter , base , और  collector होता हैं ।

bc550 transistor pinout 

ऊपर दिए इमेज में इसके तीन में बिच में base , दाए तरफ emitter , और बाएं साइड में  collector पिन होता हैं  तथा इसके बेस में हम सिग्नल को इनपुट करते है और इसी सिग्नल को कलेक्टर में amplify  के रूप में प्राप्त करते है ।

जब हम इसके बेस में 0.7 वोल्ट के ऊपर सिग्नल को भेजते है तो इसका गेट ओपन हो जाता है जिससे धाराएं कलेक्टर से होकर एमिटर की तरफ बहने लगती है ।

bc550 equivalent 

यदि आप इस ट्रांसिस्टए के जगह पर किसी दूसरे ट्रांजिस्टर का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके अल्टरनेटिव के रूप में मुख्य BC546, 2N2222, 2N3904, BC547, C945, PN100, BC337, 2SC1815, 2SC3198 इन सबका प्रयोग कर सकते हैं लेकिन लगाते समय ट्रांजिस्टर का पिन अवस्य चेक करे ।

bc148 datasheet bd140 pinout bc558 transistor

bc550 ट्रांजिस्टर  एप्लीकेशन 

दोस्तों आज हम इस ट्रांजिस्टर के द्वारा एक टच सेंसर सर्किट बनाएंगे जिसके छूटे ही हमारा सर्किट में लगा लेद ऑन हो जायेगा और इसमें ज्यादा इलेक्ट्रिक पुर्जे की जरुरत भी नहीं पड़ने वाली है

बस कुछ कम्पोनेनेट को जोड़कर इस सर्किट को हम बड़े आरामसे बना सकते हैं । तो चलिए bc550 transistor application बनाकर जल्दी से रेडी करते हैं ।

bc550-transistor-3

connection 

  • bc550 ट्रांजिस्टर 2 पीस
  • 100k और 220 ohms रेजिस्टेंस
  • led
  • 6 वोल्ट बैटरी / या , पावर सप्लाई

अपने देखा दोस्तों इसे बनाने के लिए हमे मात्र कुछ ही सामान की जरुरत पड़ती है जो आप मार्किट जाकर भी ला सकते हैं मार्किट में भी यह पार्ट्स आपको आसानी से मिल जायेंगे ।

सबसे पहले बैटरी के पॉजिटिव में हम led के एनोड और 100k रेजिस्टेंस को जोड़ेंगे फिर इसके बाद रेजिस्टेंस के दूसरे छोर को ट्रांजिस्टर के कलेक्टर में कनेक्ट कर देंगे और उसी ट्रांजिस्टर के एमिटर को पहले ट्रांजिस्टर के बेस में जोड़ेंगे ।

अब पहले ट्रांजिस्टर के कलेक्टर को 220 ohms रेजिस्टेंस में कनेक्शन कर देंगे और उसके दूसरे सिरे को led के कैथोड में कनेक्ट करेंगे । इस तरह हमारा सर्किट कम्पलीट हो जायेगा ।

जब दूसरे ट्रांजिस्टर के बेस और 6 वोल्ट पॉजिटिव को एक साथ टच करेंगे तब हमारा led ऑन होगा ।

npn transistor क्या है  pnp transistor क्या है  transistor in hindi

 working of bc550 transistor 

जब हम इस सर्किट में 6 वोल्ट की सप्लाई देते हैं तब हमे led को ऑन करने के लिए पॉजिटिव वायर और दूसरेवाले ट्रांजिस्टर को एक साथ छूना होता है और जैसी ही हम छूटे है हमारे शरीर के माध्यम से कुछ सिग्नल दूसरे ट्रांजिस्टर के बेस में चली जाती है

जिससे वह ट्रांजिस्टर ऑन हो जाता है तथा उसके कलेक्टर से एमिटर की तरफ विधुत धारा बहने लगती है और यही धारा पहले ट्रांजिस्टर  के बेस में जाती हैं और वो भी एक्टिवटे हो जाने के कारण उससे कनेक्ट हमारा led जलने लगता हैं ।

तो दोस्तों इस तरह से हमारा यह सर्किट काम करता हैं इस सर्किट को आप अपने एजुकेशन पर्पस के लिए बड़े आराम से बना सकते हैं ।

transformer के प्रकार  12 volt बैटरी चार्जर कैसे बनाये  amplifier कैसे बनाये 
touch sensor कैसे बनाये  mobile wireless charger mosfet क्या है 

conclusion

उम्मीद है किआपको मेरा यह ट्रांजिस्टर के बारे में पूरी जानकार खूब पसंद आयी होगी जिसमे मैंने इसके कार्य , डायग्राम , पिन आउट , सिंबल आदि की पूरी जानकारी आपके साथ साँझा की हैं

यदि आपको पसंद आया तो हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं जिससे हमे मोटिवेशन मिलेगा और इस तरह की अच्छी आर्टिकल को लिखकर आपके सामने पेस करते रहेंगे धन्यवाद ।

Leave a comment