ac ka bill kitna aata hai-1 or 1.5 ton ac ka bill per month?

ac ka bill kitna aata hai-1 or 1.5 ton ac ka bill per month?

गर्मी अब शुरू हो गई है और इस समय में एसी (एसी) की जरूरते बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में, यदि आपके पास पहले से एसी है, तो आप इसे फिर से इनस्टॉल करने के लिए सोचते हैं या यदि आपके पास एयर कंडीशनिंग नहीं है तो इसे खरीदने के बारे में सोचते है

यदि आपके पास एसी नहीं है, तो आपको बहुत सारे समस्याओं से निपटना पड़ सकता है कि कितनी क्षमता की ली  जाए , नार्मल ले या इन्वर्टर ac ले , इनस्टॉल के बाद बिजली बिल कितना आएगा  आदि ।

तो मैं आज इस आर्टिकल के मदद से इन सारी सवालों के जवाब कवर करने की कोसिस करूँगा ताकि आपके मन में ac खरीदने से पहले कोई सनका ना रह जाए  ac खरीदने से पहले योजना बनाना महत्वपूर्ण है

क्योंकि यदि आपने क्षमता से अधिक लिया  तो कमरा ठंडा हो जाएगा लेकिन यह आपकी जेब में भी भारी असर होगा। इसके विपरीत, यदि आपने क्षमता से कम लिया है, तो यह केवल आपकी जेब में भारी होगा,

बल्कि कमरा भी ज्यादा ठंडा नहीं होगा। इसलिए आपको अपने कमरे के अनुसार सही एयर कंडीशनर चुनने की जरूरत है ताकि यह कमरे को ठंडा कर सके और आपकी जेब में भी भारी खर्च ना पड़े 

कितना आएगा बिजली बिल 

मान लीजिये की  कि आपके पास 5 स्टार रेटिंग वाला एक टन का AC इनस्टॉल करा लिया है जो यह हर दिन , 8 महीने तक 10 घंटे के हिसाब से  चलाया जाता है तो इस पूरी 8 महीनो में आपको 6 रुपये प्रति यूनिट की दर से 12960 रुपये का बिजली बिल  भरना पड़ेगा।

यदि  5 स्टार रेटिंग वाला 1.5 टन का AC लिया है , 8 महीने , 10 घंटे चलाया  है तो आपको 6 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से 17280 रुपये का बिजली आएगा

ac-ka-bill-kitna-aata-hai-1-or-1.5-ton-ac-ka-bill-per-month?
ac ka bill kitna aata hai

1 ton ka ac kitne watt ka hota hai

किसी कंपनी के रेटिंग के अंसार मान लीजिये की 5 सितारा रेटिंग के 1 टन वाली एसी करीब 1125 KWH/Units एवं 1.5 टन वाला 1150 KWH/Units बिजली की  खर्च करता है। इसके थी विपरीत  3 स्टार रेटिंग का 1 टन वाला एसी करीब 1160 KWH/Units और 1.5 टन वाला 1610 KWH/Units बिजली खर्च करता है।

वाट को कैसे समझे 

मान लीजिए की हमारे घर में मीटर के अंदर 220 volts दिखाई दे रहा है और आपका ac सेविंग मोड में 3 एम्प के हिसाब से लोड ले रहा है  तो इसका बस सिंपल सा तरीका है की इस 220 volts को आप 3 से गुना कर दे तो आपका वाट का वैल्यू निकल जायेगा । यानी की आपका कुल 1 घंटे में 220 x  3 = 66o वाट खर्च करेगा ।

और जैसा की हम सब जानते है की 1000 वाट = 1 यूनिट  होता है और ऊपर में हमने पढ़ लिया है की 1 यूनिट का प्राइस 6 रूपए है तो 660 वाट का खर्च 1 घंटे में 3 से 4 रुपये तक हो सकता है । बस थोड़े से गुना – भाग करके अपने ac क्या घर के सारे लोड का हिसाब बड़े आसानी से निकल सकते हैं

ac ke saath fan chalana chahiye

ac-ka-bill-kitna-aata-hai-1-or-1.5-ton-ac-ka-bill-per-month?-3
ac ka bill kitna aata hai

ए सी  के साथ यदि आप फैन चलाएंगे तो आपको दो बिल भरने होंगे एक ac का और दूसरा पंखे का लेकिन इसमें आपको फायदा होगा । कैसे होगा यह भी समझते हैं रूम को कूल होने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा और रूम ठंडा होते ही आपका यदि inverter ac है

तो तुरंत पावर सेविंग मोड में चला जायेगा जिससे आपकी बिजली बचत होगी और पंखा से आपको ठंडा हवा मिलती रहेगी लेकिन जैसे ही आपका रूम का तापमान बढ़ेगा

ac cooling की समस्या कैसे ठीक करे ?

वैसे ही कुछ देर के बाद आपका ac ऑन हो जायेगा यह प्रक्रिया चलती रहेगी । बस अंतर केवल इतना है की बिना पंखा चलाये यदि आपका 1 टन का inverter ac मान लीजिए की 10 घंटे में 4 घंटे के लिए पावर सेविंग मोड में रहता है तो 6 घंटे चला एवं पंखा चलाकर 6 घंटा पावर सेविंग में रहता है

4 घंटे ही ac चला अब हम इन दोनों का हिसाब निकलेंगे तो हमारा  सवाल का जवाब मिल जायेगा । पहले पंखे से सुरु करते हैं  10 घंटे में पंखा चलाया गया जो 1 घंटे में 60 वाट खर्च करता है तो 10 x 60 = 600 वाट

1 ton inverter ac जो की हमारा पावर सेविंग को सपोर्ट करता है 10 से 4घंटे ही चला  4 x 1125 = 4500  वाट । अब हम इन दोनों को जोड़ देंगे 5100 वाट आ जायेगा जो की यहाँ पर पंखा और ac दोनों का हिसाब है ।

अब केवल ac  का हिसाब निकलते हैं जो की 10 घंटे में पावर सेविंग होने के वजह से 6 घंटे ही चलता है 6 x 1125 = 6750 वाट हमारा टोटल हिसाब निकल गया और इससे सिद्ध होता है की पंखा + ac हमारे बिजली बिल को कम करेगा

ac ki puri jankaari 

ac ka bill kaise kam kare(ac ka bill kitna aata hai-1 or 1.5 ton ac ka bill per month?)

गर्मी के समय में ac की हवा खाने की हर किसी की इच्छा होती है लेकिन डर भी बना रहता है की कहीं बिजली बिल ज्यादा ना आ जाये इसलिए गर्मी के दिन में भी हम ac को ठीक से उपयोग भी नहीं कर पाते हैं

जिससे हमे कही न कही हमे इसके बारे में जनकारी की कमी होती हैं जिससे हमे  बुरा सा महसूस होता है तो चलिए इसके बारे में भी थोड़ा विस्तार से समझते है ताकि हम गर्मियों में ac का उपयोग ज्यादा कर पाए

ऐसी -ka-bill-kaise-kam-kare-1
  • समय – समय पर एयर फ़िल्टर को साफ़ करते रहे
  • रूम को अच्छे से चेक करते रहे की कहीं से एयर लीकेज तो नहीं है , यदि लीकेज रहा तो सीधे आपके ac पर लोड पड़ेगा जिससे आपका ac का पावर सेविंग टाइम पीरियड बढ़ जायेगा और इससे आपका बिजली बिल ज्यादा भी आ सकता हैं
  • हर 3 से 6 महीने में एक की सर्विसिंग कराते रहे ताकि आपका ac , बिजली का इस्तेमाल कम करे
ऐसी -ka-bill-kaise-kam-kare-2
  • कौन सी कंपनी सही होगी, यह इस बात पर निर्भर करेगी कि एसी बेचने के बाद आपको कौन सा कंपनी  बेहतर सेवा प्रदान करता है। यदि आप अच्छी कंपनी की ac  लेते हैं जो बिक्री के बाद बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करतीहै तो इसमें आपका बिजली बिल के साथ आपके ac का लाइफ भी बढ़ जायेगा ।
  • ac का तापमान जितना कम रखेंगे बिल उतना ज्यादा आएगा और जितना ज्यादा रखेंगे बिल कम आएगा मेरा मने तो आप इसे 25 – 27 के अंदर रखे ।
  • उस रूम में ac इंस्टाल न कराये जहाँ डायरेक्ट सनलाइट आता हो एवं यदि इसका इस्तेमाल रात में करते है तो कोई बात नहीं
  • सुबह के समय हम सभी जानते है की वातावरण ठण्ड हो जाता है अतः आप ac में टाइमर का इस्तेमाल करे

FAQs-ac ka bill kitna aata hai-1 or 1.5 ton ac ka bill per month

एसी कितनी बिजली खाता है?

यदि  5 स्टार का 1.5 टन का AC आप यूज कर रहे है तो वह , 8 महीने तक 10 घंटे के हिसाब से चलाया  है तो आपको 6 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से 17280 रुपये का बिजली आएगा

1 टन का एसी कितना यूनिट खर्च करता है?

5 स्टार रेटिंग वाला एक टन का AC इनस्टॉल करा लिया है जो यह हर दिन , 8 महीने तक 10 घंटे के हिसाब से  चलाया जाता है तो इस पूरी 8 महीनो में आपको 6 रुपये प्रति यूनिट की दर से 12960 रुपये का बिजली बिल  भरना पड़ेगा।

एसी प्रतिदिन कितने घंटे चलाना चाहिए?

जब आपको गर्मी महसूस तब एसी चला सकते हैं लेकिन बिजली बिल के नजरिये से समझना चाहते है तो दिन के समय चलाने से बचे क्योंकि सूर्य की गर्मी के वजह से कोई भी एसी रूम को ठंडा करने के लिए बहुत ज्यदा बिजली का उपयोग करती है जबकि रात में इसे नहीं होता है .

डेढ़ टन का एसी 1 घंटे में कितनी यूनिट लेता है?

जब आप एसी चालु करता है तब वह सुरु के एक घंटे रूम को ठंडा करने के लिए सबसे अधिक बिजली का उपयोग करता हैं जो २ से ५ यूनिट तक जा सकता है जो दिन और रात में अलग – अलग होगा फिर उसके बाद यह 1 यूनिट से भी कम बिजली खता हैं

conclusion (ac ka bill kitna aata hai-1 or 1.5 ton ac ka bill per month?)

उम्मीद है आपको यह मेरा एयर कंडीशन का बिल कैसे कम करे  पसंद आया होगा यदि अच्छा लगा तो मुझे कमेंट में अपनी परतक्रिया को जरूर बताएं । इस आर्टिकल में मैंने ac से सम्बन्धित सारी जानकारी को ठीक तरह से आसान भासा में समझाने का प्रयास किया है यदि आपको समझने में फिर भी परेशानी आ रही है तो मुझे कमेंट में बताएं जिसे जीतनी जल्दी हो सके आपके सवालों का जवाब दें की कोसिस की जाएगी धन्यवाद ।

Leave a comment