10 Tips ac cooling problem hindi-एयर कंडीशनर की समस्याओं और समाधान

ac cooling problem hindi-एयर कंडीशनर की समस्याओं और समाधान

गर्मियों का मौसम  शुरू हो गई हैं और AC की सर्विसिंग करवाने का समय भी आ गया है तो  ऐसे में अगर आपका air condition कुछ महीनों पहले ही सर्विस हुआ है तो उसे आप खुद भी गर्मियों के लिए तैयार कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ टूल्स की जरुरत होगी

  • स्क्रूव ड्राइवर/screw driver
  • स्पंज
  • साफ़ कपड़ा
  • शैम्पू

ac को पूरी तरह से पावर ऑफ कर दे । इसके बाद सबसे पहले इसका FILTER और कवर को  हटाएं। इससे अंदर की कॉइल दिखेगी। कुछ मॉडल्स में फ्रंट कवर के बाद ही सीधे कॉइल दिखाई देती है ।

आम तौर से कॉइल स्क्रू से फिल्टर निकालने के बाद ही कॉइल दिखती है। ध्यान रहे AC खोलने से पहले यूजर मैनुअल अवस्य देख ले और  इसके अंदर कौन सा पार्ट कहां फिट है इसकी जानकारी जरूर ले 

अब COVER हटा ने के बाद एक बड़े बर्तन में थोड़ा पानी डाले और उसमे सारा शेम्पू निचोड़ दे और अच्छे से मिक्स कर दे ताकि एक फेना वाला मिश्रण तैयार हो जाए फिर इसमें स्पंज को डुबाये और सीधे ले जाकर उस COIL वाले FILTER  में निचोड़ दे ऐसा आप बार – बार उस कोइल के चरों तरफ दोहराते रहें

INVERTER AC KYA HAI ??

चूँकि फ़िल्टर पर काफी सारा गन्दा बैठा होगा उसे फूलने के लिए कुछ देर के लिए छोड़ दे । फिर स्पंज को साफ़ पानी में डाले और धीरे – धीरे उसके ऊपर से पोछते जाए । इस समय आप देखेंगे की काफी सारा मैला आपके स्पंज से निकलता जायेगा और इसी तरह से साफ़ करते जाए आपका एयर फ़िल्टर बिलकुल साफ़ हो जायेगा

ac के ठीक से ठंडा न होने के 10 संभावित कारण

ac cooling problem hindi-ऐसी की समस्या और समाधान 10 टिप्स-1
ac cooling problem hindi-एयर कंडीशनर की समस्याओं और समाधान

1 ) गंदा कॉइल

यदि एयर कंडीशनर पर्याप्त ठंडा नहीं है, तो CONDENSER COILगंदे और मलबे से भरा हो सकता है। एयर कंडीशनर में, कंडेनसर एक रेडिएटर की तरह होता है जो गर्मी को गायब कर देता है और बाहर की गर्मी को दूर करने के लिए कंडेनसर का कोइल साफ होना चाहिए। क्योंकि कोइल  अधिक गंदे हो जाते हैं, एयर कंडीशनर कम ठंडा करता है जिससे रूम ठंडा होने में काफी वक़्त लगता है ।

2 ) इन्सुफिसिएंट कूलैंट 

कूलेंट(gas ) बाष्पीकरणीय कॉइल के माध्यम से घूमता है और उस पर बहने वाली हवा को ठंडा करता है और अंत में कमरे में ठंडी हवा भेजता है।इसलिए जब इस गैस का स्तर कम हो जाता है, तो AC ठंडा होने में विफल रहता है। इस स्तर पर कूलेंट टॉप अप और RIFIL के लिए एक सर्विस सेंटर कॉल करे ।

3 ) एयर फ़िल्टर जाम होना 

ac cooling problem hindi-ऐसी की समस्या और समाधान 10 टिप्स-2

जैसा की मैंने ऊपर भी इस टॉपिक पर चर्चा किया है की यदि एयर कंडीशनर ठंडा नहीं होता है, तो एयर फिल्टर बंद हो सकता है। ऐसे मामले में, हवा ठीक से नहीं बह सकती है जो एयर कंडीशनर की ठण्ड करने की क्षमता को बहुत कम कर देती है  या तो एयर फिल्टर को साफ करें या आवश्यकतानुसार बदलें।

4 ) दोषपूर्ण ( faulty)कंप्रेसर

कंप्रेसर एक एयर कंडीशनिंग इकाई का दिल है जो आपके कमरे को ठंडा करने के लिए जिम्मेदार होता है। यदि एयर कंडीशनर ठंडा नहीं होता है, तो कंप्रेसर में भी कोई खराबी हो सकती है ।

ac cooling problem hindi-ऐसी की समस्या और समाधान 10 टिप्स-3
ac cooling problem hindi-एयर कंडीशनर की समस्याओं और समाधान

कंप्रेसर एक मोटर है जो गैस को संपीड़ित करता है और बाष्पीकरणकर्ता और कंडेनसर कॉइल के माध्यम से ठण्ड को परिचालित करता है। यदि कंप्रेसर खराब हो जाता है, तो ठंडा करने की प्रक्रिया  बंद हो जाती है ।

अपना ऐसी का प्रॉब्लम जांचे ??

5 ) दोषपूर्ण ( faulty)थर्मोस्टेट(ac cooling problem hindi)

थर्मोस्टैट एक सेंसर है जो कमरे के तापमान को महसूस करता है और कंप्रेसर को कूलिंग साइकिल को शुरू करने या बंद  के लिए संकेत देता रहता  है। यदि थर्मोस्टैट दोषपूर्ण है, तो एयर कंडीशनर ठंडा नहीं होता है या लगातार ठंडा हो सकता है जिससे आपकी बिजली बिल भी ज्यादा आ सकती है ।

6 ) खराब हिस्से

एसी के ठंडा न होने के पीछे अन्य संभावित तकनीकी कारण कंप्रेसर, कंट्रोल बोर्ड, खराब थर्मिस्टर, चोक , खराब मोटर आदि का एक दोषपूर्ण रनिंग कैपेसिटर हो सकता है

7 ) उच्च वायुमंडलीय तापमान

ac  में एक एवरेज ऑपरेटिंग तापमान (आसपास का तापमान) होता है, जिस पर यह सबसे प्रभावी ढंग से काम कर सकता है। यदि तापमान एवरेज तापमान सीमा से परे बढ़ जाता है, तो एयर कंडीशनर की ठंडा करने की सकती कम हो जाती है। कुछ समय के बाद  यह इतना गर्म होता है कि एक चरण पर पहुंच जाता है जहां कंप्रेसर पूरी तरह से काम करना बंद कर देता है और उसका ऑटो – कट ऑन  हो जाता हैं

8 ) कमजोर अर्थिंग या पावर का सही न मिल पाना 

कभी – कभी जैसे ही हम ac ऑन करते हैं थोड़े देर चलने के बाद ac से हमे गर्म हवा मिलना सुरु हो जाता है और हमारे रूम की जल रही लाइट भी कम या ज्यादा जलती हुई महसूस होती है

ac-के-ठीक-से-ठंडा-न-होने-के-10-संभावित-कारण

 मेन प्रॉब्लम आपके घर में जुड़ा  हुआ अर्थिंग से है जो प्रॉपर ढंग से काम नहीं कर रहा क्योंकि ac जब ऑन किया जाता है तो कुछ समय के लिए वो ज्यादा पावर का इस्तेमाल करता हैं जिससे सारा जोर हमारे अर्थिंग वाले तार पर पड़ता है यदि अर्थिंग हमारा कमजोर हुआ तो यह दिक्कत आएगी

ac का बिल कितना आता है ?

पढ़े , 

air condition tools     

ac बिल कम करने का तरीका

ac कितने वाट का होता है 

9 ) ख़राब  रिमोट(ac cooling problem hindi-एयर कंडीशनर की समस्याओं और समाधान)

ac-के-ठीक-से-ठंडा-न-होने-के-10-संभावित-कारण-1
ac cooling problem hindi-एयर कंडीशनर की समस्याओं और समाधान

आपका ac का रिमोट ज्यादा पुराना होने के वजह से काम नहीं कर रहा हो या अपने टिप कर कोई सिग्नल ac के तरफ भेजा लेकिन खराब होने के वजह से वो सिग्नल ac को नहीं मिल पाया जिससे ac सिग्नल ना मिलने के वजह से काम नहीं करेगा तो बेहतर यही होगा की आप रिमोट के बैटरी सेक्शन को चेक करे ,ख़राब है तो उसे बदले

10 ) रूम के हिसाब से ac का न चुनना

जी हाँ यदि आप ac खरीदने जा रहे तो यह टॉपिक आपके लिए है इसे जरूर पढ़े , बिना सोचे समझे किसी डीलर के चककर में या किसी ऑफर के कारण हम एक तो खरीद लेते है

लेकिन उसके लिए हमे यह भी देखना चाहिए की हम जिस रूम में इसे इनस्टॉल करेंगे उसके लिए आखिरकार कितना टन का ac लेना होता है । जैसे की हमारा रूम छोटा है और हमने 2 टन का ac लगा लिया

हमने सस्ते प्राइस के चककर में कम पावर का ac इंस्टाल करा लिया लेकिन जब हम इसे ऑन करेंगे तो हमारा रूम जल्दी ठंडा नहीं हो पायेगा जिसे हम कंपनी को दोस देंगे जबकि गलती हमारी हैतो हमारा पैसा तो ज्यादा लगा और बिल भी ज्यादा आएगा और साथ में रूम इतना ज्यादा ठंडा होने लगेगा की आपको बर्दास्त करना मुश्किल हो जायेगा । ठीक इसके विपरीत रूम बड़ा है

FAQS-ac cooling problem hindi-ac cooling problem hindi-एयर कंडीशनर की समस्याओं और समाधान

एसी कूलिंग ना करे तो क्या करना चाहिए?

सबसे पहले उसके नेट को साफ़ करे जो की रूम की गन्दगी को इकठा करता है इसलिए वह ठंडा हवा को रूम में जाने से रोकता है और इसे निरंतर कुछ हफ्तों के अंतराल पर साफ़ करते रहे .

ac में बर्फ जमने का कारण

यह सिर्फ दो कारण से जमता है एक आपके अंदर का बोल्वेर जाम हो या फिर नेट में गन्दगी जमी हो और इसा दूसरा कारण है रूम के हिसाब से जायदा कम तापमान में चलाने से भी बर्फ जैम जाता हैं .

एसी ठीक से ठंडा क्यों नहीं हो रहा है?

यह ठंडा होना उस समय कम कर देता है जब इसके नेट के अंदर गन्दगी जम जाती हैं इसके वजह से उसके अंदर से पानी की निकलने की मात्र बढ़ जाती हैं और हवा भुत कम मात्र में फेकता हैं इसलिए उसके ब्लोअर और नेट को साफ़ करे .

मैं अपने एयर कंडीशनर से सबसे अच्छी कूलिंग कैसे प्राप्त करूं?

समय पर पर उसके नेट को साफ़ करते रहे आउटडोर को छाव में रखे उसे डायरेक्ट धुप में ना रखें क्योंकि वह जितना गर्म होगा उतना कम कुलिंग प्रदान करेगा . रूम को एयर टाइट करे ताकि अंदर की हवा बाहर ना लिक हो .

Q-ac cooling nahi kar raha hai / ac ka cooling nahi karna / ac cooling nahi kar raha hai / ac cooling na kare to kya karna chahiye

A- सबसे पहले AC को चालू करने के बाद अपने हाथों को उसके AIR THROW वाले जगह पर ले जाए यानी की जहाँ से वह ठंडी हवा को बाहर की तरफ फेकता है वहां पर अपने हाथ रखे ,यदि हाथ रखने से आपको यह महसूस हो रहा की थोड़ी बहु ठंडी हवा आ रही है तो इस स्थिति में यह संभव है की

आपको AC को साफ़ सफाई करनी होगी गन्दगी के वजह से वह रूम ठंडा नहीं कर रहा होगा और इसकी पूरी डिटेल आप ऊपर पढ़ सकते है । यदि किसी प्रकार का कोई ठंडा हवा नहीं आ रहा है तो हो सकता है आपके कंप्रेसर या फिर रेफ्रिजरेंट लिक कर गया हो ।

Q- क्या AC COOLING कम करने से बिल ज्यादा आता है

A- हाँ जब तक AC अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं करेगी तब तक इसका BILL भी पहले के मुक़ाबले ज्यादा आता है क्योंकि मान लीजिये की किसी रूम को आधे घंटे में ठंडा हो जाना चाहिए लेकिन कूलिंग प्रोब्ल्र्म से वह उसे 1 घंटे में ठंडा करता है तब वह उस समय दुगना बिजली उपयोग कर लिया है ।

Q – ac se pani nahi nikal raha hai to kya kare

A – यदि ऐसी चल रही हैं और पानी नहीं निकल रहा हैं तो आप सबसे पहले तीन काम करे –

1- पहले अपने आउटडोर को चेक करे की वह काम कर रहा है नहीं यदि काम करा रहा है तो ठीक हैं ।

2 – अब आउटडोर के कंप्रेसर को चेक करे की वह कम्पन्न कर रहा है की नहीं यदि कम्पन्न कर रहा हैं तो ठीक हैं नहीं करा रहा हैं तो उसे चेक कराये ?

3 – अब अपने रिमोट को चेक करे की वह सही से काम कर रहे या नहीं क्योंकि कभी कभी रिमोट में कुछ खराबी से भी यह दिक्कत आ सकती हैं ।

यदि तीनो पॉइंट को चेक करने के बाद आपको सबकुछ सही दिख रहा है तो हो सकता है आपके कंप्रेसर की गैस समाप्त हो गयी हैं या फिर लिक कर गयी है इसलिए आपको उसे चेक कराने की जरुरत हैं ।

इसलिए किसी मैकेनिक से इसे चेक कराये और गैस फीलिंग करते समय कोई बढ़िया गैस को भरने के लिए रिक्वेस्ट करे ताकि आपका ऐसी पहले की तरह काम कर सके ।

conclusion (ac cooling problem hindi-एयर कंडीशनर की समस्याओं और समाधान)

उम्मीद करता हूँ की मेरा यह आर्टिकल ac cooling kam kar raha hai या ac cooling nahi kar raha hai kya karen या ac cooling na kare to kya karen या ac thanda nahi kar raha आपको अच्छा लगा जिसमे मैंने ac से समन्धीत आने वाली साड़ी परेशानी को बताने की कोसिस की है । आपको पसंद आया तो हमे कमेंट में जरूर बताये जिससे इस तरह के हेल्पफुल आर्टिकल आपके सामने लाने मेंमदद मिल सके धन्यवाद ।

4 thoughts on “10 Tips ac cooling problem hindi-एयर कंडीशनर की समस्याओं और समाधान”

  1. Hi… mera ac kabhi thanda karta hai….Phir थोड़ी der में normal hava deta hai…..poori cleaning bhi karvaya और gas refil bhi phir bhi vaise hi hai…..plz help…..

    Reply

Leave a comment