QUESTION AND ANSWER EPISODE 2
Q : एक मोबाइल में 10 फेसबुक ID कैसे चलाये?
A:- आप 10 के जगह चार चलाने का आईडिया मैं आपको बता सकता हूँ , सबसे पहले आप अपने मोबाइल के प्लेस्टोरे पर जाए वहां से facebook lite app डाउनलोड करे और एक clone की अप्प डाउनलोड करे । इस तरह से आप 4 अकॉउंट आसानी से ओपन कर अपना फेसबुक चला सकते हैं ।


Q : मोबाइल का पासपोर्ट कैसे तोड़ेंगे?
- jio मोबाइल का पासपोर्ट कैसे तोड़ेंगे
- जिओ मोबाइल का पासपोर्ट कैसे तोड़ेंगे
A : यदि आपके पास keypad वाले छोटे मोबाइल हैं तो सबसे पहले आप उस मोबाइल के सेटिंग में जाएँ और वहां से सबसे निचे की तरफ फ़ोन सेटिंग की ऑप्शन दिहेगी उस पर क्लिक करे और वहां से उसी सेक्शन में आपको reset mobile का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे और अंत में यदि password मांग रहा है तो वहां आप 1234 या 0000 को टाइप करे । mobile reset करते समय आपका मोबाइल 60% चार्ज रहना चाहिए एवं जब reset की प्रोसेस चालू हो जाएँ तो थोड़ा समय वेट जरूर करे ।
Q : अमेजॉन से फ्री में मोबाइल कैसे मंगाए?
पहला है की quiz के सवालों का जवाब देकर आसानी से बहुत महंगे वाले मोबाइल प्राइज के तौर पर जीत सकते हो उसके लिए आपको अमेज़न के ऊपर के तरफ searchbaar में quiz today टाइप करे और निचे के तरफ यह ऑप्शन दिख जायेगा उसपर क्लिक कर आसानी से मोबाइल के अलावे और भी बहुत सारे सामान जीत सकते हैं बस सिर्फ रोज उनके सवाल का जबाब देना है । दूसरा रास्ता , अपने पसंद को कोई मोबाइल चुने और buy पर क्लिक करके अपने अड्रेस को वहां डाले ,होम डिलीवरी ऑप्शन को चुने और जब कुरियर के द्वारा मोबाइल आपके घर आये तो पैसा देकर मोबाइल को ले ले ।


ईमेल आईडी है मोबाइल नंबर नहीं है कैसे पता करें?
- email id है mobile number नहीं है kaise pata kare
यदि आपको ईमेल के द्वारा मोबाइल को जानना हैं तो बहुत ही आसान तरीका मई आपको बतानेवाला हूँ , इसके लिए आपको किसी भी मोबाइल में ईमेल id को लॉगिन करना होगा फिर जीमेल अकॉउंट को ओपन करे , उसके सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में 3 डॉट दिखेगा उसपर क्लीक करे वहां से सबसे निचे setting दिखेगा उसको क्लिक करे । दुबारा आपको दाए तरफ 3 डॉट नजर आएगा उसको क्लीक करने के बाद सबसे पहला option manage acount को सेलेक्ट करे ।
फिर निचे आपका अकॉउंट दिखाई देगा उसको सेलेक्ट करे, आपको इस तरह का इमेज दिखेगा तो सबसे पहला ऑप्शन को चुने , निचे फोटो को देखें ।
जैसे ही आप पहले वाले ऑप्शन (google acount)को चुनेंगे उसके बाद आपको एक अंतिम ऑप्शन यानी आपको home , personal info , data आदि का ऊपर में ऑप्शन दिखेगा उसमे आपको personal info को चुनना है उसपर क्लीक करते ही सबसे निचे के तरफ आपके gmail id द्वारा सेलेक्ट किया हुआ mobile numbe दिखाई देगा और इसतरह से आप अपने नंबर को देख सकते हैं ।


Q : टच स्क्रीन मोबाइल का पासवर्ड कैसे तोड़े?(QUESTION AND ANSWER EPISODE 2)
A: अपने मोबाइल को पहले फुल चार्ज या 3 घंटे तक चार्ज में लगाकर छोड़ दे फिर उसके बाद आप power का buttom और vol- एक साथ दबाये यदि इससे कोई अलग विंडो नहीं खुलता हैं तो power बुट्टोम के साथ vol+ को दबाये एक नया विंडो खुलेगा वहा से आप Wipe data/factory reset ke ऑप्शन में जाएँ और power buttom को टिपे फिर इसके बाद आप vol- केद्वारा निचे (Yes – erase all user data) इस ऑप्शन को power bottom के madad से सेलेक्ट करे ।
अब कुछ समय के लिए रुके आपका मोबाइल reset होने में थोड़ा समय लगेगा और कुछ समय बाद आपका मोबाइल on हो जायेगा ।
आपको यह मेरा प्रश्न और उत्तर वाला आर्टिकल कैसा लगा आप हमे कमेंट में लिखकर जरूर बत्तायें और यदि आपके पास कोई सवाल है जिसका उत्तर नहीं मिल प् रहा है उसे हमे जरूर बताएं जितनी जल्दी हो सके हम उसे सोल्वे करने की कोसिस करेंगे धन्यवाद