ntpc share price forecast details news in hindi
ntpc का इतिहास ,
7 nov , 1975 को इस कंपनी को स्थापना किया गया था जो की उस समय यह एक प्राइवेट कंपनी हुआ करती थी और power corporation private limted के नाम से जानी जाती थी ।
30 SEP 1985 को इस सौंपने के नाम में कुछ बदलाव किये गए जिसके बाद उसका नाम ntpc(National Thermal Power Corporation Limited) रख दिया गया ।
ntpc मुख्यतः जिस व्यसाय से सम्बन्धित है वो है पनबिजली उत्पादन , थर्मल पावर ,आदि से बिजली पैदा कर पुरे भारत में बिजली को पहुंचना इसका मुख्या लक्ष्य है
1986 में सिंगरौली 500mw उत्पादन की समय सिमा तय करते ही यह पहली psu to issue bonds जगह बनाया
1987 में यह अपने 5000mw के लक्ष्य को क्रॉस करता हुए ऊपर निकल गया
1990 में यह बिजली उत्पादन में 10000mw के पास पहुंच गया ।
1994 में ntpc ने 15000mw बिजली उत्पादन की घोसना की और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 650 मिलियन रुपया के मदद से झानोर – गांधार में एक थर्मल पावर स्टेशन की स्थापना की गयी ।
2002 में तीन खुद की सहायक कंपनी NTPC Hydro Limited and NTPC Vidyut Vyapar निगम Limited incorporated ESP [Electrostatic precipitators) के साथ20000mw कपसिटी को क्रॉस करने के लिए तलचर में थर्मल पावर प्लांट इनस्टॉल किया गया ।
2006 में 705mw बिजली उद्पदन करने के लक्ष्य से बदरपुर में थर्मल पावर स्टेशन की स्थापना की गयी ।
2009 में ntpc ने Nuclear पावर Corporation of India Limited (NPCIL) के साथ समझौता किया और इसी साल 30000mw बिजली उत्पादन को पार कर गया । कोयला की आपूर्ति के लिए coal india limited से अगले20 सालो के लिए हस्ताक्षर किये गए ।
ntpc share price forecast–ntpc share price forecast details news in hindi
हमने इसके सिर्फ मुख्या बिंदु को आपके सामने पेश किया और भी बहुत सारे टॉपिक है जिसकी हमने चरचा नहीं की आप चाहे तो इंटरनेट से इसकी पूरी लिस्ट को पढ़ सकते हैं किस तरह ये कंपनी ने अपने को सुरुवाती दिन से लेकर अभी तक सिर्फ ग्रो किया है , यह कंपनी nse के nifty 50 में भी शामिल हैं ।
2004 में ही ntpc को शेयर मार्किट में लिस्टिंग किया गया था लेकिन डेटा न होने कारण हम आपको january 2008 के प्राइस को डिसकस कर रहे हैं । 2008 में में इसका प्राइस वैल्यू 220-160 तक का था । फिर इसके बाद प्राइस गिरता चला गया ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जब भी कोई कंपनी शेयर मार्किट में लिस्टेड होती है तब इन्वेस्टर के द्वारा ज्यादा buy के वजह से उसका ग्राफ ऊपर के तरफ ज्यादा चला जाता है और जब correction आता है तो यह करक्शन काफी लम्बा चलता हैं
ntpc के साथ भी ऐसा हुआ और यह 2010 में 200 रूपए का एक हाई बनाया फिर उसके बाद कभी भी अपने इस 200 रूपए को कभी नहीं छुआ है जैसा की आप निचे के चारतमे देख सकते हैं जिसमे हमने एक महीने का चार्ट लगाया है ।


इसका अभी जनवरी 2021 में uper price band 109.60 रूपए पर लॉक है और lower price band 89.70 रूपए है । ntpc का 52 वीक हाई प्राइस 118.85 रूपए है जो (12/02/2020) को बनाया था और 52 वीक लौ प्राइस 74.00 रूपए है जो (23/03/2020) को बनाया था ।
NTPC quartly report 2021 ( feb)


ntpc का quartly result बहुत ही शानदार रहा और साथ में इस कंपनी ने dividends देने का भी अनाउंसमेंट किया है क्या है सब जानकारी इसके बारे में हम आज चर्चा करेंगे ।
यदि आपको इसका dividend का लाभ उठाना है तो 24 feb 2021 से पहले जरूर buy करके कुछ समय के लिए अपने demat acount में जरूर रखें । ntpc ने एक शेयर पर 3 रूपए का dividend देने का फैसला किया है जो की बहुत ही बढियाँ dividend price है निवेशको के लिए मान लीजिये की अप्पने इसके 100 शेयर खरीद के रख ले ते हैं तो आपको 25 feb के बाद 100*3=300 रूपए की कमाई ऐसे ही हो जाएगी और जब भी आप स्टॉक को सेल्ल करेंगे तब कुछ न कुछ प्रॉफिट उसमे भी कमा ही लेंगे ।
ध्यान देनेवाली बात यह है की dividend के मामले में घबराय नहीं यह पैसा आपके सीधे bank acount में जायेगा और 1 से 2 महीने का समय भी लग सकता हैं क्योंकि इस स्टॉक से मैं दो बार dividend पा चूका हु इसलिए यह छोटी सी बात आपको बता रहा हु ।
ntpc कंपनी का पिछले quater में 3494.61 करोड़ रूपए का नेट प्रॉफिट हुआ था और अबकी वाले quater जो 5feb को announce किया गया वो 3876.31 करोड़ रुपये है। पिछले dec 2020 में यह प्रॉफिट 3351 करोड़ रूपए थे जो yoy बेसिस पर भी प्रॉफिट के मामले जबरदस्त जम्प किया है ।
ntpc का PE और EPS ratio
90 से 100 रूपए में किसी कंपनी द्वारा 3 रूपए का डिविडेंड देना बहुत बड़ा मायने रखता है । कंपनी ने बहुत बढ़िया प्रॉफिट कमाया है इसलिए यह 3 रूपए डिविडेंड देने का एलान किया है ।
P . E ratio :- इसका p e ratio अभी के समय में 8.49 रूपए है जो इंडस्ट्रीज p e ratio 17.05 रुपये के मक़ाबले कम है जो एक अच्छी बात है ।
face value :- ntpc का फेस वैल्यू 10 रूपए है
E P S :- इसके पिछले eps की बात करे तो 3.47 रूपए था जो इस क्वाटर में बढ़कर इस शेयर का eps प्राइस अभी के समय में 3,81 रूपए हो गया है जो की plus में हैं यदि नेगेटिव होता तो इस स्टॉक को buy करना थोड़ा रिस्क होता इसलिए किसी बी स्टॉक को buy करने से पहले उसके eps को जरूर चेक करे प्राइस के positive रहने से ही उसको खरीदें ।
इस कंपनी का और भी छोटे छोटे बिज़नेस को साथ में लेकर चलती हैं लेकिन इसका मैं वर्क है power genration का उसमे इस कंपनी ने रिजल्ट थोड़ा फ्लैट रहा है क्वाटर रिजल्ट के मुक़ाबले में लेकिन yoy बेसिस में इसमें कंपनी ने प्रॉफिट कमाया है ।
ntpc शेयर बहुत सालों से 200 से 100 के रेंज में ही ट्रेड करता हैं और यदि ऊपर इस स्टॉक का ग्राफ देखेंगे तो ज्यादातर निचे की तरफ या फ्लैट ही दिखाई पड़ता है तो इसलिए दोस्तों यह कोई multibagger स्टॉक की श्रेणी में नहीं आता है इसलिए इसमें आप निवेश करे तो तो सोच समझ के ही करे केवल dividend कमाने के चककर में निवेश कभी न करे ।
जरुरी बातें – ntpc share price forecast details news in hindi
आपको मेरा यह किसी स्टॉक पर एनालिसिस कैसा लगा मुझे कमेंट करके जरूर बताये और भी आगे किसी दूसरे स्टॉक पर पूरा डिटेल में जानकारी आपके साथ शेयर करता रहूँगा जिससे आपकी नॉलेज शेयर मार्किट के प्रति बढ़ता रहे यही हमारा मकसद है ।
अंत मेमें यह कहना चाहूंगा की यह आर्टिकल सिर्फ एक छोटी सी नॉलेज को आपके साथ बाटने के लिए बनाया है कोई भी शेयर खरीदने सा पहले अपने एडवाइजर से सलाह मस्वारा जरूर कर ले । धन्यवाद