national stock exchange in hindi-नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना
NSE भारत की शेयर मार्किट को कंट्रोल करने वाली शेयर मार्किट इंडेक्स है एवं NSE Full Form in Hindi- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज है । यह किसी नयी हो या फिर पुरानी कंपनी को लिस्टेड करने का काम करती है ,
किसी भी कंपनी के शेयर को किस केटेगरी में रखना है , कौन कंपनी कैसा परफॉर्म कर रही है , सभी कम्पनियों के पुरे A to z डाटा एनालिसिस , और उसके बाजार भाव के उतार – चढ़ाव को निगरानी करना
और उसके इनफार्मेशन को इन्वेस्टर तक पहुंचना ताकि इन्वेस्टर को किसी कंपनी के डाटा को एनालिसिस करते समय कोई परेशानी न हो , यही इसका (national stock exchange in hindi) का मुख्या काम है । इसका इंग्लिश में full form of nse – national stock exchange है ।
एनएसई को 1992 में शेयर मार्किट के सभी स्टॉक की इनफार्मेशन को कलेक्ट करना के लिए शामिल किया गया था। इसे अप्रैल 1993 में sebi के द्वारा स्टॉक एक्सचेंज के रूप में उपाधि दी गई और 1994 में थोक ऋण बाजार की शुरुआत के साथ परिचालन आरम्भ कर दिया गया , इसके तुरंत बाद नकदी बाजार खंड की शुरुआत कर दी गयी थी ।
Table of Contents


national stock exchange का सफर
1999-2000
- equity और wholesale debt बाजार क्षेत्रों का आरम्भ किया ।
- nifty fifty index की सुरुवात की गयी ।
- एक crisil ltd के साथ एक जॉइंट उद्यम के रूप में एक सहायक व्यवसाय स्थापित करने के लिए nse ltd की स्थापना की
- NSE डेटा एंड एनालिटिक्स लिमिटेड के लिए सहायक कंपनी में शामिल किया गया ।
2001-2010
- लांच etf लिस्टिंग
- nifty 50 इंडेक्स के आधार पर और दूसरी सूचि जारी की गयी ।
- mutual fund service को सुरु किया गया ।
- मोबाइल के लिए app लांच किया गया ।
2011-2020
- लांच nifty 50 index future
- E-voting corporate लांच किया
- nifty50 weekly option लाया गया
types of national stock echange in hindi
national stock exchange को मुख्यतः 2021 में गड़ना के अनुसार इसे 5 भागों में बांटा गया है जो इस प्रकार है :-
board market indices
- Nifty 50 – यह अभी तक का सबसे प्रचलित इंडिकस है ।
- निफ़्टी next 50 – इसमें हाल में हुए रिसर्च की गयी नयी कंपनियों की लिस्ट है जिसमे 50 स्टॉक है ।
- nifty 100 – सौ स्टॉक का लिस्ट इसमें आपको देखने को मिलेगा ।
- nifty 200 – अपनी परफॉरमेंस के हिसाब से इसके अंदर 200 स्टॉक को रखा गया है ।
- निफ़्टी 500 – national stock exchange से चुनी गयी इसमें 500 स्टॉक की लिस्ट है ।
- nifty midcap 50 – इस इंडेक्स में 50 मिडिल कैपिटल वाले स्टॉक को चुना गया है ।
- nifty small cap 50 – इसमें स्माल कैप के 50 स्टॉक को चुनकर इसके अंदर रखा गया है ।
sectoral indices
इस टाइप के सेक्टर में मुख्यतः nifty bank , nifty auto , nifty financial , fmcg ,it, nifty media , nifty metal , pharma , nifty psu bank , reality , nifty private bank को छत कर रखा गया हैं ।
strategy indices
national stock exchange की तीसरे नंबर पर आनेवाली इंडिकस है और इसके मुख्य : निफ़्टी ग्रोथ सेक्टर ,dividend points , nifty alpha 50, इक्वल वेट , nifty 100 equal weight , निफ़्टी 100 लौ वोलैटिलिटी , आदि के रूप में स्टॉक को एक गुच्छे के रूप में इसमें डाला गया है ।
thematic indices
यह चौथे नंबर पर आनेवाली nse की इंडिकस है जिसमे , निफ़्टी कमोडिटी , cpse , nifty energy , निफ़्टी इंफ्रास्ट्रक्चर , निफ़्टी सर्विस सेक्टर , nifty 100 esg sector leaders आदि शामिल किया गया है ।
fixed income indices
fixed इनकम वाले स्टॉक को चुन कर एक बंडल के रूप में रखा गया है जिसमे , nifty 11-15yr , निफ़्टी 8-13yr ,nifty10 यर बेंचमार्क आदि को रखा गया है और यह national stock exchange का अंतिम भाग है ।
nifty kya hai


निफ़्टी क्या है ?national stock exchange in hindi
national stock exchange में करीब 5000-6000 स्टॉक की लिस्ट हैं और इन सबको nifty में बाँट दिया गया है जिससे nse के साथ – साथ इन्वेस्टर को भी किसी स्टॉक को एनालिसिस करने में कोई परेशानी ना आये जैसा की इसके बारे में ऊपर पुरे विवरण के साथ बताया गया है । निफ़्टी में 50 स्टॉक को सबसे ज्यादा वैल्यू दिया गया है और इसे हम nifty 50 नाम से भी जानते है ।
निफ़्टी में जगह बनाने के लिए किसी भी कम्पनी को national stock exchange की नजर में बहुत बढ़िया परफॉर्म करना पड़ता है एवं उसे nse के साथ सारी जानकारी साँझा करनी पड़ती है । यदि कोई कंपनी का शेयर बढ़िया परफॉर्म नहीं करता है तो उसे nifty के टॉप 50 स्टॉक के अंदर से हटा भी दिया जाता है ।
निफ़्टी के टॉप 50 स्टॉक को समय – समय पर अपने कम्पनी के प्रॉफिट और लोस्स को एवं वोइन्वेस्टर को किस तरह की सुविधा दे रही है dividend का अल्लौंस , क्वार्टली रिजल्ट आदि को national stock exchange के समक्ष पेश करना पड़ता है ।
nse उसकी और nifty के सारे स्टॉक को सालाना या हर 6 महीने में रिव्यु करती है जो बढ़िया परफॉर्म करता है वो निफ़्टी के टॉप 50 की लिस्ट में बना रहता है और जो नहीं करता है या किसी कम्पनी के bad news है , loss में है उस तरह के स्टॉक को 50 स्टॉक की लिस्ट से निकल दिया जाता है ।
यदि आप भी अभी मार्किट में नए है या किसी स्टॉक को चुनने में परेशानी हो रही है या nifty50 के स्टॉक या nifty को ख़रीदे और मुनाफा होने पर बेच दे इसमें आपके पैसे के डूबने के चांस बहुत कम होते हैं क्योंकिnse इसकी निगरानी करता है ।
nifty top 50 stock list 2021
- ADANI PORTS को 27nov 2007 को निफ़्टी में शामिल किया गया था । यह पहले mundra ports के नाम से जाना जाता था ।
- HERO MOTOCORP LIMITED इसे 11april 2003 को लिस्ट किया गया था यह कंपनी वाहन बेचने का काम करती हैं ।
- STATE BANK OF INDIA को 1 मार्च 1995 को nse में शामिल किया गया और इसकी अभी फेस वैल्यू प्राइस 1 है ।
- HDFC LIFE INSURANCE COMPANY लिमिटेड अभी हाल ही में 17nov 2017 को nifty में रखा गया यह इन्शुरन्स इंडस्ट्री से सम्बन्ध रखती है ।
- GAIL गैस ट्रांसमिशन का काम करती है 2 अप्रैल 1997 को शामिल किया गया था ।
- BHARAT PETROLEUM CORPORATION LIMITED का शार्ट नाम BPCL है और यह पेट्रोल रेफेनेरी से बिलोंग करती है 13 SEP 1995 को NATIONAL STOCK EXCHANGE के माध्यम से निफ़्टी में लाया गया था ।
- ONGC को 19JULY 1995 को शेयर मार्किट में इसकी लिस्टिंग की गयी थी और यह अभी NIFTY 50 के टॉप लिस्ट में शामिल हैं ।
- COAL INDIA LIMITED 4NOV 2010 को लिस्टिंग हुई थी यह मिनिरल्स इंडस्ट्रीज से ताल्लुक रखता है ।
- BAJAJ AUTO LIMITED को 26MAY 2008 को शेयर मार्किट में लिस्ट किया गया यह कम्पनी MOTOR CYCLE बनती है ।
- SBILIFE एवं इसका पूरा नाम SBI LIFE INSURANCE COMPANY LIMITED है इसे स्टॉक मार्किट में 3OCT 2017 को लाया गया था ।
- NTPC का नाम तो अपने सुना ही होगा इसे निफ़्टी में 5NOV 2004 को रखा गया था आज यह टॉप फिफ्टी में जगह बनाये हुए है ।
- LT इसका पूरा नाम LARSEN & TERBO है यह इंजीनियरिंग – डिजाइनिंग – कंस्ट्रक्शन से सम्बंधित कार्य करती है 23 जून 2004 को लिस्टेड हुआ था ।
- HINDALCO एक अल्लुमिनियम से समन्धित बिज़नेस करती हैं एवं 8JAN 1997 को NATIONAL STOCK EXCHANGE में शामिल किया गया था ।
निफ़्टी के 15 महत्वपूर्ण स्टॉक
- 14 TATA MOTORS LIMTED को 22JULY को NSE में शामिल किया गया था ।
- 15 SHREE CEMENT LTD को 26APR 1995 को स्टॉक मार्किट में लिया गया और यह सीमेंट का कारोबार करती है ।
- 16 AXIS BANK यह एक प्राइवेट बैंक है जिसे 16 NOV 1998 को लिस्ट किया गया था ।
- 17 POWERGRID बिजली वतारित करने का काम करती है और इसको 5OCT 2007 को NSE में लिस्टिंग की गयी ।
- 18 ULTRA TECH CEMENT को 24AUG 2004 को सेलेक्ट किया गया था यह CEMENT का उत्पादन करती है ।
- 19 ICICI BANK को 17SEP 1997 को NATIONAL STOCK EXCHANGE में चुना गया था ।
- 20 MAHINDRA AND MAHINDRA को निफ़्टी में 3DEC1996 को लिस्टिंग किया गया ।
- 21 BHARTIYA AIRTEL को 15FEB 2002 को शेयर मार्किट में स्थापित किया गया जो टेलीकॉम से सम्बंधित काम करती है ।
- 22 BIRTANIYA एक कंस्यूमर फ़ूड को बनती है और यह 5NOV 1998 को नसे में लिस्टेड हुई थी ।
- 23 TITAN को 24SEP 2004 को शेयर मार्किट में लाया गया था यह WATCHES बनती हैं ।
- 24 BAJAJ FINANCE को 1APR 2003 को लिस्ट किया गया था ।
- 25 UPL एक पेस्टीसिड्स इंडस्ट्री से सम्बद्ध रखती है और 23JAN 2004 को NSE में लिया गया ।
- 26 GRASIM जो CEMENT इंडस्ट्री से बिलोंग करती है इसको 10 मई 1995 को सेलेक्ट किया गया था ।
- 27 RELIANCE को 26NOV 1995 को निफ़्टी में लिस्ट की गयी जो शेयर मार्किट की बहुत बड़ी कम्पनी है ।
- 28 ITC का पूरा नाम IMPERIAL TOBACO COMPNY है जो सिगरेट्स का बिज़नेस करती है इसे 23AUG 1995 को चुना गया था ।
- 29 EICHER MOTORS LIMTED एक MOTORCYCLE का बिज़नेस करती है जिसे 7SEP 2004 को लिस्टिंग किया गया था ।
- 30 CIPLA दवा कम्पनी है 8 FEB 1995 को लिस्ट हुई
टॉप 20 निफ़्टी स्टॉक (national stock exchange in hindi )
- 31 TECHEM का पूरा नाम TECH MAHINDRA LIMTED है जो COMPUTOR- SOFTWARE से जुडु हुई कारोबार करती है और NATIONAL STOCK EXCHANGE 28AUG 2006 को लिस्टेड हुई थी ।
- 32 SUNPHARMA एक फार्मा इंडस्ट्रीस से बिलोंग करती है जो 8FEB 1995 को चुनी गयी थी ।
- 33 HINDUSTAN UNILIVER LTD जो एक FMCG ग्रुप की कंपनी है जो 6JULY 1995 को निफ़्टी में ली गयी ।
- 34 INFOSYS LIMTED एक सॉफ्टवेयर कंपनी है और 8FEB 1995 को निफ़्टी में सेलेक्ट की गयी थी ।
- 35 JSW STEEL यह स्टील का प्रोडक्शन करती है एवं 23MARCH 2005 को इंडिया स्टॉक मार्किट में लिया गया था ।
- 36 TATA STEEL भी स्टील का कारोबार करती है 18NOV 1998 को स्टॉक के लिए चुना गया ।
- 37 DRREDDY का पूरा नाम DOCTOR REDDY है जिसे 23MAY 2003 को लिस्टेड किया गया था ।
- 38 MARUTI SUZUKI को 9JULY 2003 को चुना गया ।(national stock exchange in hindi)
- 39 WIPRO कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर का कारोबार करती है जिसे 8NOV 1995 को निफ़्टी में लिस्ट किया गया ।
- 40 HDFC एक प्राइवेट बैंक है जो शेयर मार्किट में 8NOV 1995 को चुनी गयी ।
- 41 INDUSIND BANK LIMTED को 28JAN 1998 को लिस्टिंग हुई थी ।
- 42 KOTAK BANK यह महिंद्रा ग्रुप की पीवते बैंक है जो 20DEC 1995 को नसे में लिस्ट हुई थी ।
- 43 ASIAN PAINT एक पेंट का बिज़नेस करती है जो पुरे ऐसा में इसके बिज़नेस फैले है और यह 31MAY 1995 को शामिल की गयी ।
FAQs-national stock exchange in hindi
National Stock Exchange ka mukhyalay kahan HAI ?
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया Ltd
एक्सचेंज प्लाजा , C-1, ब्लॉक G
बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स
बांद्रा (E)
मुंबई – 400 051
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना किसने की?
SEBI द्वारा साल १९९२ में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को मान्यता दी गयी थी .
भारत का पहला स्टॉक एक्सचेंज कौन है?
BSE भारत का पहला स्टॉक एक्सचेंज है जिसका पूरा नाम बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज हैं .
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का हेड ऑफिस कहां है?
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया Ltd
एक्सचेंज प्लाजा , C-1, ब्लॉक G
बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स
बांद्रा (E)
मुंबई – 400 051
national stock exchange app
आप सबसे पहले अपने मोबाइल के प्लेस्टोरे में जाए वहां पर सर्च बॉक्स में NSE लिखकर एंटर करे निचे सबसे पहले NSE लोगो के साथ आपको इसका अप्प दिख जायेगा इसे इनस्टॉल कर ले । इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करे फिर इसे अपने GMAIL ID से रजिस्टर्ड करे और फिर आप इसके सारे दी हुई सुविधा का आनंद ले सकते है ।
national stock exchange holydays
2020 के बाद NATIONAL STOCK EXCHANGE IN HINDI द्वारा नए हॉलीडेज की लिस्ट जारी की गयी जिसमे 2021 में सारी छुटियों के विवरण शामिल की गयी है जो निचे दी गयी है और इसमें कुल 14 छुट्टी को शामिल किया गया है जो इस प्रकार है :-


national stock exchange customer care number
फ़ोन नंबर: 022 2659 8100/2659 8114/66418100
फैक्स नंबर: 022 2659 8120
conclusion-(national stock exchange in hindi)
दोस्तों ऊपर दिए गए सारे डिटेल national stock Exchange से सम्बंधित है आप चाहे तो ऊपर दी हुई सारे nifty के स्टॉक को अपने लिस्ट में डाल सकते है या अपने पोर्टफोलियो में जोड़ सकते है
और उन सभी स्टॉक में एनालिसिस करके किसी भी शेयर को खरीद या बेच सकते है बस इसके लिए आपको शेयर मार्किट में थोड़ एनालिसिस करना बेहद जरुरी है तभी आप स्टॉक में प्रॉफिट कमा सकते हैं ।( national stock exchange in hindi)आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो मुझे कमेंट में इसका जवाब जरूर दे, धन्यवाद