jio phone ki jankari hindi me

jio phone ki jankari hindi me

 

यदि आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है और आप मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल भी नहीं करते हैं तो मैं यहीं राय दूंगा की किसी दूसरे मोबाइल खरीदने से अच्छ है की आप jio phone को खरीदें ।

ये आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेगा क्योंकि आप हर महीने रिचार्ज का प्राइस बढ़ते जा रहा है ऐसे में आप कोई दूसरा सिंपल मोबाइल खरीदेंगे तो आप बात करने के लिए तो बढ़िया है महीने भर फ्री में कहीं भी बात कर सकते है

लेकिन क्या आपको मालूम है की रिचार्ज के साथ – साथ आपको कुछ डाटा भी मुहैया करा जाता है उन कंपनियों के द्वारा जिसका आपको कोई पैसे नहीं देने पड़ते है और वो बिलकुल फ्री होता है जिसे आप इस्तेमाल ही नहीं करते हैं

क्योंकि जिस प्राइस पर आप jio phone  खरीदेंगे उसी प्राइस में कोई बढ़िया इंटरनेट चलने वाला मोबाइल नहीं मिलेगा जिसका आप लाभ उठाने से बच जाते है तो इसलिए उस डाटा को इस्तेमाल करने के लिए jio phone खरीदेंगे तो बढ़िया रहेगा इस डाट से आप  ऑनलाइन वीडियो , गेम , हिंदी न्यूज़ , कॉलर तूने आदि

बहुतकुछ जैसे की बड़े – बड़े मोबाइल में जो सुविधा मिलती है वो सुविधा का मजा इस मोबाइल में भी ले सकते है लेकिन फिर भी बहुत सारे लोगों को यह सब करने नहीं आता है ,

इसलिए मैं आज इस आर्टिकल के जरिये इसी टॉपिक को समझाने की पूरी कोसिस करूँगा जिससे आप पढ़कर अपने मोबाइल में बहुत सारे गेम्स , एप्लीकेशन , आदि को इंस्टाल कर इसके फीचर का मजा ले सकते हैं ।

जियो के फोन में रेसिंग गेम कैसे खेले?(jio phone ki jankari hindi me)

किसी भी jio phone में यह ट्रिक को आप आजमा सकते है और किसी भी तरह के game  , न्यूज़ , वीडियो अप्प्स , आदि को बड़े आसानी से इंस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते हैं बस इसके लिए कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा जो की निचे आसान शब्दों में समझा दिया गया है जिसे आप पढ़कर समझ सकते है ।

jio-phone-ki-jankari-hindi-me-2

jio game free download 

  • यदि आपके पास जिओ फ़ोन है तो उसका डाटा को चालू कर ले
  • अब marketplace.firefox.com को अपने मोबाइल के गूगल में टाइप करे और इसके खुलते ही आप firfox app store को डाउनलोड कर ले ।
  • यह इनस्टॉल करने के बाद आपके मोबाइल में इसका आइकॉन दिखने लगेगा और  किसी दूसरे अप्प की तरह ही इसके ऊपर क्लिक करके ओपन करे ।
  • इसके बाद आपको रजिस्टर करना होगा इसमें आपको अपनी साड़ी डिटेल को फइलल करना है जैसे जीमेल, मोबाइल नंबर , आगे , नाम  अदि को भरे दे ।
  • प्रोसेस कम्पलीट  होने के बाद आपके जीमेल पर एक लिंक भेजा जायेगा जिसे आप अपने जीमेल पर जाकर खोले ले ।
  • अब आपका मोबाइल किसी भी app को डाउनलोड कर इस्तेमाल करने के लिए रेडी है ।
  • इसके बाद दुबारा आप firefox app में क्लीक करे और आपको जो मन करे वो इस के सर्चबार में टाइप करके डाउनलोड करले यह प्लेस्टोरे के जैसा ही ही बहुत सारे game  वाला प्लेटफार्म है ।

जियो फोन में डाटा रोमिंग कैसे ऑन करें?

इसके लिए आपको सबसे पहले जिओ फोन   के  सेट्टिंग में जाएँ वहां से आप फोन सेटिंग वाले सेक्शन में जाये या फिर यह ऑप्शन नहीं हैं तो कॉल सेटिंग या नेटवर्क सेटिंग में जायेंगे तो आपको sim setting का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करेंगे तो निचे data roaming का ऑप्शन दिखेगा उसे on कर दे ।

जियो फोन में ऑनलाइन गेम कैसे खेले

jio mobile से सम्बन्धित सब ज्यादा सवाल यही रहता है की jio phone se online game kaise khele और ब्राउज़र में ऑनलाइन गेम कैसे खेलते हैं , यही दो सवाल पूछा जाता है जिसका जवाब मैं आज देनेवाला हूँ और मेरे बताये स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आप अपने मनपसंद के गेम , app , वीडियो , फ्री फायर , लूडो किंग आदि बहुत सारे apps का मनोरंजन कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले अपने फोन के ब्राउज़र पैर जाए
  • वहां से google में जाकर yakes games टाइप करे और निचे सब पहली साइट को चुने
  • साइट खुलने पर आप आसानी से कोई मनपसंद गेम चुने ले
  • गेम को चुनने के बाद प्ले बुट्टोम पर क्लीक करे और गेम स्टार्ट हो जायगी ।

तो देखा दोस्तों कितना ही आसान है आपके लिए जियो फोन में ऑनलाइन गेम कैसे चलाएं   को सीखना और खेलना तो इस तरह से बस कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके दिन भरा गेम खलेने का मजा लेते रहिये ।

जियो फोन में गेम डाउनलोड करने का तरीका

  • सबसे पहले जिओ फोन के मेनू को खोले
जियो-फोन-में गेम-डाउनलोड
  • अब उसमे दिए up-down बुट्टोम से निचे जाए और jio  games  के ऑप्शन को क्लीक करे ।
जियो-फोन-में गेम-डाउनलोड-1
  • खोलने के बाद यहाँ पर आपको बहुत साड़ी गेम की ऑप्शन मिलेगी ।
  • अपने मनचाहे गेम को चुन ले और डौन्लोड कर इनस्टॉल कर ले
  • और मेनू में आपका गेम का आइकॉन दिख जायेगा उसे ओपन कर आराम से खेले ।

जियो फोन में ऑनलाइन गेम कैसे चलाएं(jio phone ki jankari hindi me)

जियो-फोन-में गेम-डाउनलोड-2

ऊपर में मैंने आपको online game खेलने का तरीका बता दिया है अब मैं आपको दूसरा तरीका बताता हूँ जिसकी मदद से आप ऑनलाइन बड़े ही आसान सा ट्रिक को आज़मा कर ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं इसके अंदर भी आपको बहुत सारे अलग – अलग केटेगरी में गेम खलेने को मिलेंगे , तो चलिए इसके बारे में भी बात कर लेते हैं –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल पर geo browser को ओपन करे ।
  • उसमे टाइप करे gamezop और सर्च करे ।
  • इस पे क्लीक करते ही इसके साइट पर आप पहुँच जायेंगे ।
  • इसके खुले ही आपको इसमें बहुत साड़ी गेम की लिस्ट दिखेगी ।
  • अब आपको जो भी गेम पसंद आये उसे क्लीक करे यदि लिस्ट में न दिखाई दे तो इसके सर्च बार में भी जाकर अपने पसंद के गेम को टाइप कर ले । आपका टाइप किया हुआ गेम भी कुछ ही समय में दिख जायेगा उसे क्लीक करके बड़े आराम से आप ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं ।

जियो फोन में वायरस कैसे बनाएं ईमेल आईडी

सबसे पहले फोन के ब्राउज़र में जाए और वह से गूगल के सर्च बार को ओपन करे और gmail टाइप करे निचे आपको एक जीमेल का लिंक मिलेगा वहां से आप क्लीक करे और अपने सारी जानकारी को फील करे  उसके बाद आपका जीमेल अकॉउंट बन जायेगा ।

जियो फोन में पब्जी गेम कैसे खेले

सबसे पहले हम pub-g की बात करेंगे की यह गेम खेलने के लिए हमे बहुत ही हाई प्रोसेसर वले फोन की अवस्य्क्ता पड़ती है और हम जिस प्रोक्सेस्सोर की बात कर रहे है

उसको किस मोबाइल में फिट करते ही उस मोबाइल का दाम 10000 के आस – पास का हो जाता हैं तो बस इसी सिमलपे तरीके से हम समझ सकते है की jio phone में हम मात्र 1500 रूपए में ही खरीद कर अपने घर ले आते हैं

और इसमें सबसे बड़ी बात की गूगल का प्लेस्टोरे भी नहीं होता है की इस गेम को इंस्टाल किया जा सके । क्योंकि यह जावा प्लेटफार्म को सपोर्ट  करता है न की एंड्राइड को इसलिए आप अपने दिमाग से यह भरम निकाल दे

की pub-g गेम जिओ फोन कैसे खेले कहे आप जितना खोज ले आपको इंटरनेट पर कोई सुझाव नहीं मिलेगा केवल आप अपने समय बर्बाद करेंगे इसलिए इसके प्लेटफार्म पर जो गेम है है उसी को इंसटाल कर एन्जॉय करे ।

conclusion(jio phone ki jankari hindi me)

मैंने उम्मीद है की बहुत सारे jio phone से समन्धीत सवालों को कवर किया है इस अतिकाल के मदद से , यदि आपको यह मेरा जिओ फोन की जानकारी हिंदी में अच्छा लगा तो तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं ताकि मेरा आर्टिकल लिखने के प्रति मनोबल बना रहे

और आपके सामने इसी तरह का बहुत ही हेल्प फूल आर्टिकल लेकर आता रहूं  और कोई दूसरा सवाल जो आपके मन में हो उसे भी हमे कमेंट में लिखकर कर पूछे जिसका जवाब मैं आपको जितनी जल्दी हो सके देने की कोसिस करूँगा धन्यवाद

Leave a comment