bd140 pinout
यह एक तीन पीने वाला ट्रांजिस्टर है जैसा की निचे इमेज में आप देख सकते है इसके बिच में collector एवं इसके दाए साइड में base और बाये तरफ emitter का कनेक्शन होता है और इसे अपने सर्किट में लगाने से पहले इन तीनो पिन की जाँच जरूर कर ले ।


application
- ऑडियो एम्प्लिफिएर्स
- स्विचन लोड्स अंडर 1.5A
- बैटरी चार्जर
- पावर सप्लाइज
- मोटर ड्राइवर
- डार्लिंगटन पेअर
bd140 symbol(bd140 pinout)
इसके सिंबल की यदि हम बात करे तो फोटो में देखने से साफ़ पता चलता है की bd140 transistor एकpnp ट्रांजिस्टर है । इसके emitter में तीर का नीसाण निचे की तरफ जा रहा है
जिससे हमे यह समझ आता है की इस में धारा emitter से होते हुए collector की तरफ बहती है और इसके बेस में हम negative सिग्नल देना चाहिए तभी यह वर्क करेगा ।
datasheet (bd140)
- पैकेज टाइप : TO-126
- ट्रांजिस्टर टाइप : PNP
- कलेक्टर करंट : -1.5A
- Collector – एमिटर Voltage (VCE): –80V
- कलेक्टर – बेस Voltage (VCB): –80V
- Emitter – बेस Voltage (VEBO): –5V
- कलेक्टर Dissipation (Pc): 12.5 Watt
- Minimum & Maximum DC Current Gain (hFE): 25 – 250
- Operating temperature Should Be: -55 to +150 C


bd140 transistor equivalent
यदि हम इसके एक्विवैलेन्ट की बात करे तो BD238G, MJE171, MJE702, BD792 को इसके जगह पर हम रेप्लस कर सकते है लेकिन एक बात का ध्यान जरूर रखे की रेप्लस करते समय इसके पिन को जरूर चेक कर ले नहीं तो आपका सर्किट के साथ यह ट्रांजिस्टर भी जल सकता है ।
npn कम्प्लीमैंट्री के रूप में bd139 को आप बड़े आराम से लगा सकते है और इसे लगा ने से पहले पिन को अवस्य चेक करे ।
bd140 circuit diagram(bd140 pinout)
यह एक pnp ट्रांजिस्टर है इसको सिद्ध करने के लिए हम एक सर्किट बनाकर इसको उसमे अप्लाई करके चेक करेंगे और जानेगे की की अहीर में यह कैसे काम करता है जिससे हमे bd140 transistor working को समझने और सिखने में बड़ी आसानी होगी तो चलिए प्रैक्टिकल करते है ।
bd140 switching circuit


हमे 9 volts positive के साथ इस ट्रांजिस्टर के एमिटर में जोड़ेंगे और इसके collector को हम एक रेसिस्टेन्स जिसका मान 10 से 15 k ohms तक हो सकता है उसे जोड़ देंगे उसके दूसरे छोर को हम led के एनोड से जोड़ेंगे
अब हम led के कैथोड को बैटरी के नेगेटिव से कनेक्ट करेंगे । इस तरह हमारा सर्किट कम्पलीट हो गया है अभी हम इसे यदि on करे तो यह नहीं जलेगा क्योंकि इसका बेस में कोई सप्लाई नहीं दिया गए है । जैसे ही हम इसके बेस में कोई नेगेटिव का सप्लाई देंगे वैसे ही हमारा led जल उठेगा
bd140 transistor function
यह कार्य कैसे करता है यह समझने की कोसिस करेंगे, जैसे ही हम switch on करते हैं तो हमारा सर्किट तो काम करता है लेकिन बेस में सप्लाई नहीं दिए जाने से इसका (base) का गेट बंद रहता है
जिससे हमारे led को नेगेटिव करंट तो मिलती है लेकिन पॉजिटिव नहीं मिल पाती है । जब हम बेस में कोई नेगेटिव करंट को भेजते है तो उसी समय इसका गेट ओपन हो जाता है और धारा एमिटर से कलेक्टर की वोट बहने लगती है जिससे हमारा सर्किट पूरी तरह से कम्पलीट हो जाता है
bd140 price
इस ट्रांजिस्टर को यदि आप खरीदना चाहते है तो इसे ऑनलाइन से amazon या फिर flipkart से खरीदें जिससे आपको क्वांटिटी ज्यादा मिलेगी लोकल मार्किट के मुक़ाबले और यदि आप इसे एक पीस खरीदेंगे तो काफी महंगा मिल सकता है