bc558 transistor
यह एक pnp टाइप ट्रांजिस्टर है जिसके अंदर की स्ट्रक्चर में इसके बिच में नेगेटिव की लेयर और इसके दोनों तरफ पॉजिटिव की परत बिछी रहती है । यानी की इसके दो पॉजिटिव के पिन और एक नेगेटिव के पिन होते है एवं bc558 transistor के पिन ठीक नपं ट्रांजिस्टर के उलट होते है
pinout
जैसा की निचे फिगर में दर्शाया गया है की यदि bc558 के पिन आउट की बात की जाए तो इसके बिच में base की पिन होती है और इसके दाए साइड emitter और बाए साइड में collector की पिन होती हैं
क्योंकि यह pnp ट्रांजिस्टर है इसलिए इसके बेस में हम नेगेटिव कनेक्शन करते है तभी यह bc558 transistor वर्क करता है अन्यथा नहीं
bc558 ट्रांजिस्टर मुख्या रूप से इस्तेमाल होने वाले सबसे महत्वपूर्ण पुर्जा है जिसका प्रयोग एम्पलीफायर , छोटे प्रोजेक्ट , स्टडी पर्पस , ऑस्किलटर, स्विचिंग आदि के लिए किया जाता हैं
इसमें करंट एमिटर से कलेक्टर की तरफ बहता है और हमारा बेस एक गेट की तरह कार्य करता है अथार्थ कहने का मतलब यह है की हमे इसमें लोड का कनेक्शन कलेक्टर क्र तरफ लगाना पड़ता है
इसलिए bc558 transistor symbol को ध्यान से देखने पर यह पता चलता है की इसमें एरो का निसान ऊपर की तरफ है इससे प्रोवे होता है की करंट emitter से होकर collector की तरफ जाती है


features
- बाइपोलर pnp एम्पलीफायर ट्रांजिस्टर
- dc करंट गेन 800 मैक्सिमम
- कॉन्टिनुएस कलेक्टर करंट 100ma
- पीक कलेक्टर करंट 200ma
- एमिटर बेस वोल्टेज 5v
- बेस करंट 200ma पीक
bc558 equivalent
यदि हम इसके एक्विवैलेन्ट की बात करे तो इसके जगह पर हम bc557 और bc556 को लगा सकते है।इसके कुछ अल्टरनेटिव भी है जो निचे दिए गए है :-
- bc157 , bc556 , 2n3906 , 2sa1943 , bd140 , आदि
bc558 transistor function
function of bc558
जरुरी ध्यान देनेवाली बात यह है की इसके अल्टरनेटिव लगाने से पहले इसके पिन को जरूर चक कर ले नहीं तो गलत कनेक्शन से आपका ट्रांजिस्टर खराब भी हो सकता हैं ।
अब हम एक छोटे से एक्सपेरिमेंट से bc558 transistor कैसे काम करता है उसको समझने की कोसिस करेंगे । इसके लिए हमे कुछ इलेक्ट्रिक पार्ट्स की अवस्य्क्ता होगी
यदि आप भी स्टडी पर्पस के लिए इस प्रोजेक्ट को बनाना चाहते है तो निचे दिए सारे सामान को सर्किट बनाने से पहले एक जगह इकट्ठा जरूर कर ले । इसे बनाने के लिए हमे कुल 6 इलेक्ट्रिक पुर्जे की अव्सय्कता होगी ।
- रेजिस्टेंस – 500ohms , 10 kilo ohms
- फोटो रेसिस्टर – 100 kilo ohms
- bc558 ट्रांजिस्टर
- led
- 9 volts बैटरी


सबसे पहले हम बैटरी के negative सिरे में led के cathode और 10k ohms का रेजिस्टेंस को जोड़ेंगे फिर इसके बाद resistance के दूसरे छोर में transistor के बेस एवं photo resistance को कनेक्ट कर देंगे ।
अब photo resistance के दूसरे छोर को बैटरी और ट्रांजिस्टर के एमिटर के साथ जोड़ देंगे । अभी हमे एक आखिरी कनेक्शन करना बाकी है , led का बचा हुआ दूसरा सिरा में 500ohms का रेजिस्टेंस को जोड़ते हुए
उसके दूसरे छोर को bc558 transistor के कलेक्टर से कनेक्ट कर देंगे ।जैसे ही हम इसको बैटरी का पावर देंगे और रूम को अँधेरा कर देंगे तो हमारा led on हो जायेगा और लाइट जलने पर बंद हो जायेगा
bc558 transistor how it works
function-bc558 क्या काम करता है
अब हम इसके काम के बारे में बात करते है की आखिर ये सर्किट कैसे काम करता है ।उसको समझने की कोसिस करते है ,जब हम इस सर्किट को चालू अवस्था में किसी रौशनी वाले जगह पर ले जाते है तो हमारा सर्किट में लगा led जलना बंद कर देता है ।
क्योंकि photo resistor पर जब रौशनी पड़ती है तो उसका रेजिस्टेंस का मान कम हो जाता है जिसके कारण बैटरी से लगा उसका दूसरे छोर से positive current प्रवाहित होने लगती है जिससे ट्रांजिस्टर को पॉजिटिव मिलने लगता है
और ऊपर हम पढ़ चुके है की pnp के बेस में नेगेटिव देंगे तभी उसका गेट ओपन होगा इसलिए हमारा सर्किट ना काम करने के वजह से led जलना बंद क्र देता है ।इसके ठीक विपरीत जब हम इस सर्किट को किसी अंधेरे स्थान पर ले जाते है तब यह जलने लगता है ।
ऐसा इसलिए होता है,क्योंकि हमारे सर्किट में लगा photo resistor पर रौशनी नहीं पड़ने के वजह से उसका resistance काफी हाई हो जाता है । जिसके कारण बैटरी से बहने वाला पॉजिटिव करंट ब्लॉक हो जाता है
जिससे ट्रांजिस्टर के बेस में 10k ohms से आनेवाली नेगेटिव करंट आसानी से परवेस कर जाती है जिससे इस transistor का गेट ओपन हो जाता है और इस तरह हमारा सर्किट भी कोपम्लेटे होने के वजह से led on हो जाता है ।
bc558 datatsheet


इसके कार्य क्षमता के आधार पर इसे दो भागो में बता गया है पहला भाग को हम forward bias कहते है । जिसमे धाराय emitter से collector की तरफ बहती है और दूसरा reverse bias कहते है
जिसमे धाराय collector से base की तरफ बहती है ।bc558 का dc current gain 800 होता है जिसका मतलब यह है की यह ट्रांजिस्टर किसी भी करंट सैंसल को 800 गुना तक बढ़ा सकता है ।
इसका कन्टीन्यूस कलेक्टर करंट 100ma होता है जिसका मतलब कलेक्टर में 100ma ही करंट प्रवाहित कर सकते है अन्यथा ज्यादा देने से खराब हो जायेगा ।इसके बेस में 5ma से ज्यादा सप्लाई नहीं दे सकता है एवं 625mw ऊर्जा की खपत करता है ।
एम्पलीफायर क्या है | बुछोल्ज़ रिले | मोबाइल प्रोक्सिमिटी सेंसर |
टच सेंसर सर्किट | वायरलेस चार्जर | मॉस्फेट क्या है |
concluson
दोस्तों हमने bc558 transistor के बारे में ऊपर सारे जानकारी को पढ़कर यह आसानी से समझ गए ।की आखिर यह ट्रांजिस्टर हमारे लिए किस काम में आ सकता ।और हम इसे कहाँ पर उपयोग कर सकते हैं
और ऊपर दिए सर्किट की मदद से हमे समझने में और आसान बनाती है , आप चाहे तो इस आर्टिकल की मदद लेकर अपने घर पर इस bc558 transistor की मदद से इस सर्किट को आप आसानी से बना सकते है ।
और भी किसी दूसरे इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट के बारे में जिसे आप जानना चाहते है उसे हमे कमेंट करके जरूर बताये जिसे हम जितनी जल्दी हो सके किसी दूसरे आर्टिकल के द्वारा आपके सामने लाने की पूरी कोसिस करेंगे धन्यवाद ।