5v audio amplifier circuit diagram- एम्पलीफायर सर्किट बनाना सीखे

5v audio amplifier circuit diagram

आज हम बहुत ही सिंपल एम्पलीफायर सर्किट बनाना सीखेंगे वो भी बहुत कम इलेक्ट्रिक कम्पोनेनेट की मदद से जिसे आप बड़े आसानी के साथ अपने घर इसे बना सकते हैं और किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो ये तुरंत बन जाने वाला सर्किट है जिसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा तो चलिए इसे बनाना सीखते है

लेकिन सुरु करने से पहले एक चीज पर ध्यान दिलाना चाहूंगा की यदि आप इस सर्किट को बनाने के लिए सोच रहे हैं तो इसके लिए बताये गए सारे इलेक्ट्रिक पार्ट्स को अपने पास पहले से जरूर माँगा कर रखे ताकि बनाते समय किसी भी कॉम्पोनेन्ट की कमी न होने पाए नहीं तो बनाते वक़्त यदि कोई पार्ट्स मिसिंग होता है तो बहुत खराब सा महसूस होता है इसलिए इस बात का ध्यान जरूर रखे ।

कुल 6 पुर्जे की अव्सय्कता होगी जो इस प्रकार है -(5v audio amplifier circuit diagram)

5v-audio-amplifier-circuit-diagram
  1. रेजिस्टेंस – 10k
  2. कपैसिटर – 1uf (6-25v)
  3. ट्रांजिस्टर – bc547 2 पीस
  4. मोबाइल बैटरी या 4 volt पावर सप्लाई
  5. स्पीकर

अब हम इस सर्किट का कनेक्शन करना सीखेंगे , बैटरी के पॉजिटिव में 3 कनेक्शन करेंगे स्पीकर , bc547 कलेक्टर पिन , और 10k का पिन को जोड़ देंगे । अब हम 10k रेजिस्टेंस के दूसरे छोर को कपैसिटर से जोड़ेंगे और उसमे अभी जिस b547 का कनेक्शन किया था उसका base को भी जोड़ देंगे ।

5v-audio-amplifier-circuit-diagram-1

उसी ट्रांजिस्टर के कलेक्टर  को दूसरे वाले bc547 के बेस से कनेक्ट करेंगे । अब एक अंतिम कनेक्शन बाकी है दूसरे ट्रांजिस्टर के एमिटर को नेगेटिव तथा कलेक्टर को स्पीकर के बचे दूसरे सिरे से जोड़ेंगे । इस तरह हमारा यह सर्किट कम्पलीट हो जायेगा । ऑडियो का सिग्नल हम इसके कपैसिटर के बचे दूसरे सिरे से और नेगेटिव में कनेक्ट करेंगे ।

ldr kya hota hainpn transistor in hindi

home made easy audio stereo amplifier circuit 

home-made-easy-audio-stereo-amplifier-circuit 

यदि आप स्टीरियो आवाज़ सुनाने के शौकीन हैं और इसे बनाना भी चाहते है तो ये सर्किट आप ही के लिए है चाहे तो आप इसे भी बना सकते हैं बिलकुल थोड़े से इलेक्ट्रिक पुर्जे की मदद से तो चलिए फिर इसे भी बनाने की कोसिस करते हैं

लेकिन इसके लिए हमे 9 volts बैटरी की जरुरत पड़ेगी और साथ में इस सर्किट को रेडी करने से पहले सारे सामान एक जगह जरूर जमा कर ले । यह सर्किट बनाने के लिए जरूरी कम्पोनेनेट इस प्रकार है –

  1. 2 पीस रेजिस्टेंस 22 से 47 k ohms
  2. कपैसिटर – 2 पीस 220uf और 1 पीस 10uf
  3. ट्रांजिस्टर – 2 पीस irfz44n
  4. स्पीकर – 2 पीस
  5. 9 volts बैटरी

सबसे पहले दोनों ट्रांजिस्टर के drain में दो कनेक्शन करते हुए स्पीकर और रेजिस्टेंस को जोड़ देंगे । अब दोनों  रेजिस्टेंस को दोनों कपैसिटर (220uf)के पॉजिटिव में कनेक्ट कर देंगे और उसी में हम दोनों ट्रांजिस्टर के gate को भी जोड़ेंगे । ट्रांजिस्टर के दोनों सोर्स वाले छोर को एक जोड़ के उसे अलग कर देंगे , अभी हमे कपैसिटर(10uf) को कनेक्ट करना है ।

इसके लिए हम एक ट्रांजिस्टर ( इस  कनेक्शन को थोड़ा ध्यान पूरवक जरूर सर्किट में अप्लाई करे ) के gate में जोड़ेंगे और दूसरा वाला q1 ट्रांजिस्टर के drain में कनेक्शन करेंगे।

अब एक आखिरी कनेक्शन करते हुए स्पीकर के बचे दोनों सिरों को आपस में मिला कर उसे बैटरी में जोड़ेंगे । इस तरह से हमारा यह सर्किट कम्पलीट है stereo sound देने के लिए , हमे जो ट्रांजिस्टर  के source से तार अलग किया था

उसमे हम नेगेटिव सप्लाई देंगे एवं दोनों कपैसिटर के माइनस वाले  पिन पर aux केबल को कनेक्ट कर देंगे । इस तरह हमारा स्पीकर बजने के लिए तैयार है । उम्मीद है आपको मेरा दोनों circuit काफी पसंद आये होगा circuit कोई हेल्प चाहिए तो मुझे कमेंट करे धन्यवाद

Leave a comment