2n2222 datasheet
आज हूँ 2n2222 transistor जो की एक बाइपोलर की केटेगरी में आता हैं उसी के ऊपर पूरी डिटेल में जानेंगे और circuit daigram के साथ – साथ एक छोटा सा एक्सपेरिमेंट भी करेंगे ।
यह एक semiconductor है जो हमारे इलेक्ट्रॉनिक्स में amplifier , switching , आदि के कामो में इसका प्रयोग किया जाता है । ट्रांजिस्टर एक ऐसा पुर्जा होता है जिसे हम यदि सही तरीके से इस्तेमाल में लाये तो यह जल्दी खराब नहीं होता हैं । तो चलिए 2n2222 datasheet की पूरी जाकारी हासिल करते हैं ।
- 2n2222 pinout
वैसे तो सभी ट्रांजिस्टर की तरह 2n2222 के भी तीन लेग होतें है , जिसमे बिच में बेस का पॉइंट होता है और दाएं साइड में emitter एवं बाए साइड में collector की पिन सेट की हुई रहती हैं ।
ध्यान देनेवाली बात यहाँ पर यह है की कभी भी 2n2222 transistor को लगते समय उसके पिन के कनेक्शन को हमेशा चेक करकर ही लगाना चाहिए । इस ट्रांजिस्टर को और अच्छे से समझने के लिए निचे दिए हुए इमेज को देखकर इसके पिन की डिटेल जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
- 2n2222 transistor uses
इस ट्रांजिस्टर का ज्यादातर इस्तेमाल low-power amplify और स्विचन के लिए किया जाता हैं । जब हम किसी कमजोर सिग्नल को इसके बेस से गुजरते हैं तो वही सिग्नल को हमे 2n2222 transistor amplyfy यानी की उससिग्नल को 800 गुना बढ़ा कर देता हैं ।
यह एक npn टाइप ट्रांजिस्टर होता है जिसके अंदर के स्ट्रक्चर की बात करे तो बिच में positive की परत होती हैं और इसके दोनों साइड में नेगेटिव की लेयर बिछी रहती हैं । इसलिए हम इसके बेस में हमेशा पॉजिटिव सिग्नल को को ही भेजते हैं ताकि इसके बेस का गेट खुल सके और इसके अंदर धराय प्रवाहित हो ।


2n2222 as a switch/2n2222 switch circuit(2n2222 datasheet)
जैसा की आप निचे में इमेज में देख सकते है की किस तरह हम एक swiching के कार्य में इसका उपयोग हम कर सकते हैं अतः इसको बनाने के लिए जो पार्ट्स की जरुरत पड़ेगी उसे हम एक जगह इकठ्ठा करेंगे जिससे हमे बनाने में ज्यादा परेशानी न हो और 2n2222 को इनस्टॉल करते समय विषेस ध्यान दे ।
- 12 volts बैटरी
- on/off switch
- resistance R1=1kilo ohms , R2= 10kilo ohms
- 2n2222 transistor
- led
2n2222 transistor circuit diagram
सबसे पहले हम on/off switch को बैटरी के साथ जोड़ेंगे , उस स्विच के दूसरे सिरे को 10k ohms के रेजिस्टेंस के साथ कनेक्ट कर देंगे । अब हम उस रेजिस्टेंस के दूसरे छोर को 2n2222 transistor के बेस यानी बीच वाले पिन में जोड़ देंगे ।
इसके बाद हम 1kilo ohms के रेजिस्टेंस को चुनेंगे और उसको हम 12volts बैटरी के साथ कनेक्ट करते हुए उसके दूसरे छोर में led के anode सिरा को जोड़ देंगे । led के cathod सिरे का कनेक्शन हम transistor 2n2222 के कलेक्टर के साथ करेंगे
और अंत में हमारा एमिटर का कनेक्शन बच रहा है जिसको हम बैटरी के नेगेटिव के साथ कर देंगे और इस तरह हमारा switching daigram कम्पलीट हो गया ।
- 2n2222 how it works/function(2n2222 datasheet)
ये सारे कनेक्शन करने के बाद जैसे ही हम स्विच को on करेंगे तो सबसे पहले पॉजिटिव वोल्टेज 12v 10kilo ohms रेजिस्टेंस को क्रॉस करते हुए हमारे base में पहुँचती हैं जिसके कारण collector से emitter तक का बहाव जो अभी तक रुका हुआ था
base के गेट के खुलते ही collector से emitter तक धराय बहने लगती है । इस तरह हमारा सर्किट कोपम्लेटे हो जाता हैं जिससे हमारे सर्किट में लगी हुई 2n2222 led on हो जाती हैं ।( base का गेट ओपन करने के लिए हमे मिनिमम .7 + volt चाहिए )


2n2222 equivalent
2n2222 की यदि हम equivalent की बात करे तो इसके जगह पर हम 2N2907(PNP), 2n3904(PNP), 2N3906 (PNP), BC637, S9014, BC148, 2N4403, MPS2222, PN2222, KN2222, KTN2222 का भी इस्तेमाल कर सकते है
लेकिन 2n2222 alternative के रूप में प्रयोग करने से पहले आप इन सभी ट्रांजिस्टर के पिन को चेक अवश्य कर ले ताकि लगाने में कोई परेशानी ना हो ।


इसके कार्य क्षमता के आधार पर यह दो भागों में बाटी हुई है पहला जिसमे धराय base से collector की तरफ बहती है और दूसरी emitter से base की तरफ प्रवाहित होती हैं ।
जब हम base पर सिग्नल को भेजंगे तो कलेक्टर पिन के द्वारा प्राप्त प्रवाह की अधिकत्तम मात्रा(2n2222 high current) 800ma तक होती है अतः इस ट्रांजिस्टर पर 800ma से ज्यादा खपत वाले लोड का कनेक्शन को नहीं जोड़ सकते हैं
और ट्रांजिस्टर 2n2222 biasing करंट करने के लिए base पिन पर supply( 2n2222 base current)हमे सप्लाई देना होगा 5ma तक हो सिमित होगी ।
collector-emitter (vce) और base-emitter (vbe) पर गुजरने वाले विसिस्ट वोल्टेज की दर 200 से लेकर 900 mv हो सकते हैं । जब हम बेस से current की सप्लाई को हटा देंगे तो ट्रांजिस्टर पूरी तरह बंद की अवस्था में चला जाता हैं तथा इस अवस्था को cut-off रीजन कहा जाता है ।
2n2222 transistor में 625 mw की क्षमता होती है जो की bc547 के मुक़ाबले बड़े लोड को इस में आसानी से drive किया जा सकता है । emitter-base-voltage में अधिकत्तम (2n2222 max voltage) 6 volts ही दे सकते हैं । वही दूसरी तरफ collector-emitter voltage में 40v और collector-base वोल्टेज में 70v तक हि रहता हैं ।
2n2222 npn transistor price(2n2222 datasheet)
काफी ज्यादा मात्रा में इसका प्रयोग होने के कारण आज के समय में इसकी डिमांड बहुत बढ़ गयी है इसलिए इसे 1 खरीदने से अच्छा इसके क्यों न 1 पैकेट को हो buy किया जाए
क्योंकि इसके लोकल मार्किट में 1 पीस की किम्मत 12 से 15 रूपए की कॉस्ट पड़ती है जबकि उसी दाम के आस पास में हमे इंटरनेट या थोक विक्रेता या फिर ऐमज़ॉन जैसे साइट 2n2222 transistor 10 से 15 पीस को क्वांटिटी को प्राप्त कर सकते हैं ।
दोस्तों आपको यह 2n2222 ट्रांजिस्टर पर जारी की गयी पूरी जानकारी कैसी लगी हमे कमनी करके जरूर बत्ताए ताकि हम इस तरह के और भी दूसरी टॉपिक पर डिसकस करने का मौका मिले और आपके द्वारा सुझाव को भी शेयर करे
ताकि हम उसे भी अच्छे से अमल कर सके और फ्यूचर में सबसे बेस्ट नॉलेज को आपके सामने रख सके । आगे के आनेवाले पोस्ट में हम 2n22222 ट्रांजिस्टर से wirless charger बनाने की पूरी प्रक्रिया को सिखंगेंगे । धन्यवाद ।