star health insurance in hindi- स्टार हेल्थ इन्शुरन्स इन हिंदी

star health insurance in hindi- स्टार हेल्थ इन्शुरन्स इन हिंदी 

कंपनी ने अपना service 2006 से शुरू किया था । यह भारत की पहली स्टैंडअलोन हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी है और अलायड इन्शुरन्स के साथ सहयोग प्रदान करता है । यह अपने कस्टमर को कम कीमत में स्वस्थ बिमा देने में सबसे आगे है ।

यह आपको हुए आपके परिवार को विस्तारित कवरेज देने का काम करती है ।  योजनाओ में जैसे , अस्पताल में भर्ती , चिकित्सा  परिक्षण, स्वस्थ जाँच , एम्बुलेंस , गंभीर बीमारी के उपचार , आयुर्वेदिक उपचार आदि  के सभी खर्च को कवर किया जाता हैं ।

star health insurance in hindi- स्टार हेल्थ इन्शुरन्स इन हिंदी – मुख्या  पॉइंट 

star-health-insurance-in-hindi-1

सबसे ज्यादा पूछे  जाने वाले सवाल 

Q:-  मुझे  10 सालों से मधुमेह से पीड़ित मेरी माँ के लिए कौन सा प्लान buy करना चाहिए  और 65 वर्ष से अधिक होना चाहिए

A:- स्टार सीनियर सिटीजन रेड कार्पेट हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी वह है जिसमे आपको अपने माँ के लिए खरीदना चाहिए  और अगर उन्होंने पिछले 12 महीने में कोई रोगी उपचार नहीं किया है तो वह डैबिटिस के लिए भी 50% सह – भुगतान पर किया जायेगा ।

Q:- स्टार परिवार स्वस्थ ऑप्टिमा इन्शुरन्स योजना खरीदने पर मुझे के लाभ मिलेगा

A:- पालिसी के लिए भुगतान किये गए सभी प्रीमियमों पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 डी के तहत छूट दी गयी है ।

एल आई सी होम लोन कैसे ले

 insurance scheme 

 अस्पताल में भर्ती , सर्जरी , उपचार , निदान , परीक्षण , स्वस्थ जाँच , आदि से उत्पन चिकित्सा खर्चो के माध्यम से आपके और आपके परिवार के सवस्थ सम्बन्धी जरुरत का पूरा काने में तत्पर है ।

विशेषताए और लाभ 

  • रोगी अस्पताल में भर्ती के दौरान किसी भी तरह के उपचार में साँझा आवास
  • वार्षिक स्वस्थ जाँच की लगत अधिकतम 3500 तक कवर की जाती है ।
  • चिकत्सा विसेसग्य द्वारा बीमाकृत व्यक्ति को सलाह के रूप में अंग प्रत्यारोपण के लिए दाता व्यय ।
  • इन – पेशेंट होस्पिटलाइज़शन और एयर एम्बुलेंस कवर योजना की सुविधा
  • नवजात सीसु के खर्चे जैसे दैनिक पोसन , टीककरण , दवाई , आदि बिमा और राशि के 50000 या 10% तक कवर किये जाते हैं , और यह बच्चे के जन्म के 16 वे दिन से शुरू होगा
star-health-insurance-in-hindi-2
CHECK UPDATE PLAN

Star Senior Citizen Red Carpet Health Insurance Policy

60 साल से अधिक उम्र के स्वस्थ देखभाल खर्च को पूरा करने और वरिष्ठ नागरिको को एक सुरक्षित भविस्य देने के लिए सक्षम है ।

विशेस्ताये और लाभ  :- 

  • बिमा राशि का  50% ऑक्सीजन , रक्त , ऑपरेशन षुल्क , पेसमेकर , एनेस्थीसिया , आदि जैसे खर्चो  का भुगतान के लिए दिया जाता हैं
  • 25% विसेसज्ञ की फ़ीस , एनेस्थिटिस्ट , मेडिकल प्रैक्टिसनर , सलाहकार , और सर्जन के भुगतान के लिए दिया जाता है
  • कोई भी नेटवर्क अस्पताल में किसी भी छोटी बीमारी के लिए आउट – रोगी परामर्श जहा परतेक परामर्श के लिए 200 की राशि दी जाती हैं । प्रति पालिसी वर्ष में व्यक्ति परामर्श सिमा ऑप्टिमाइजेशन की गयी राशि पर निर्भर करेगी
  • स्ट्रेस थैलियम रिपोर्ट , शुगर , ( रक्त और मूत्र ) क्रिएटिनिन , ब्लड , यूरिया , और ब्लड प्रेसर  रिपोर्ट जैसे पालिसी धारक की मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट दिखाने पर 10% की छूट है
star-health-insurance-in-hindi-3

Leave a comment