renko macd strategy in hindi-रेंको macd स्ट्रेटेजी
यदि आपको फाल्स सिग्नल से बचना हैं और अपने लिए हुए किसी ट्रेड में एक्यूरेसी 80% चाहिए तो मैं यही कहूंगा रेंको चार्ट को समझना चालू कर दीजिये क्योंकि ये बड़े कमाल का इंडिकेटर हैं।
वैसे तो रेंको से कोई शेयर नहीं खरीद सकते तो इसमें हम अलग – अलग इंडिकेटर लगाकर ही ट्रेड करना चाहिए इसी टिप्स को आगे बढ़ाते हुए आज हम आप के साथ renko macd strategy को apply करेंगे और आगे भी आने वाले दिनों में किसी दूसरे इंडिकेटर के साथ भी renko chart लगाना सीखेंगे ।
जितना हो सके renko chart का इस्तेमाल trading view पर करे क्योंकि इसमें जिस टाइम पीरियड का आप प्रयोग करेंगे उसपर रिजल्ट का एक्यूरेसी 70-80 % देगा औरो के मुक़ाबले ।
किसी दूसरे प्लेटफॉर्म पे renko brick size टाइम फ्रेम के हिसाब सही नहीं बताता लेकिन इसमें आपको समय के साथ कन्फर्म brick size का भी पता लग जाता है जिससे हमे पहले से अनुमान लगाने में सुविधा होती हैं ।
इसका disadvantage भी है swing trading में तो कोई परेशानी नहीं है लेकिन आप किसी छोटे टाइम फ्रेम या intraday में काम कर रहे हैं तो इसका brick size या तो एक दम से बढ़ जायेगा या घट जायेगा । intraday में trade लेने के लिए brick size का value कम कर दे और प्रॉफिट 1% से ज्यादा का ना रखे ।
Table of Contents
renko trading strategy ( renko macd strategy in hindi-रेंको macd स्ट्रेटेजी)
मैंने उदहारण के लिए ntpc का शेयर चुना हैं इसलिए पहले हम ऊपर candlestick वाले सेक्शन में क्लिक करेंगे 8 नंबर हमे renko indicator नजर आएगा उसको सेलेक्ट करने के बाद अब हम निचे वाले इमेज में ntpc के सेटिंग पर क्लिक करे तो right side के इमेज सबसे निचे कॉपी टाइप का सिम्बल बना हैं ।
उसको क्लिक करेंगे तो हमारा renko का setting दिखेगा। चूँकि मैंने ntpc stock चुना हैं जैसा इमेज में हैं हम ntpc के setting में जायेंगे तो left image जैसा एक बॉक्स ओपन होगा । अब हम box size के ऊपर में traditional को चुनेंगे और box size में जाकर .50 paisa सेट किया । याद रहे की हर स्टॉक का अलग – अलग box size value होता हैं ।
अब आप निचे की photo में देखे तो renko chart का कितना बढ़िया फ़िल्टर देखने को मिल रहा हैं ।renk
o ne मुझे एक दिन के time period में मुझे 5 trade मिला और बगल में जो candlestick chart हैं उसमे 2 trade मिला । इसमें मेरा एक फायदा हुआ की मेरा पैसा ज्यादा दिन तक hold नहीं रहा उसके मुक़ाबले में ।
इस तरह से हम renko macd strategy दौरा भी trade ले सकते हैं । अंत में कहूंगा की ये सब केवल study पर्पस के लिए हैं कोई भी ट्रेड लेने से पहले अपने एडवाइजर से सलाह जरूर ले धन्यवाद्-renko macd strategy in hindi-रेंको macd स्ट्रेटेजी
FAQs
रेनको चार्ट के लिए कौन सा टाइमफ्रेम सबसे अच्छा है?
रेनको चार्ट 1 घंटे के उपर की टाइम पीरियड में सबसे अच्छे से काम करता हैं
रेनको ट्रेडिंग सिस्टम क्या है?
यह ट्रेडिंग एक जापानीज स्ट्रेटेजी है जिसमे रेनको का मतलब ईटा होता हैं जिसका price फिक्स होता है या फिर आप अपनी सुविधा अनुसार एक रेनको के price को फिक्स कर सकते हैं .
रेनको चार्ट्स का व्यापार कैसे करें?
रेनको के उपर ट्रेड लेना सबसे आसान है क्योंकि यह फाल्स सिग्नल को रेमोव कर देता हैं इसलिए किसी दुसरे इंडिकेटर के द्वारा इसमें ट्रेड लिया जा सकता है .
क्या रेनको स्ट्रैटेजी लाभदायक है?
हाँ कैंडलस्टिक की तुलना में यह लाभदायक है क्योंकि हमे बहुत कम फाल्स सिग्नल प्राप्त होते हैं जिससे नुक्सान भी कम होता हैं .