pe ratio meaning in hindi – पि इ रेश्यो मीनिंग इन हिंदी
दोस्तों मैं आज आपको शेयर बाजार दे जुडी एक कैलकुलेशन के बारे में जानकारी देने वाला हूँ जिसका नाम pe ratio hindi है इसलिए शेयर के किसी स्टॉक के नजरिये से यह कैलकुलेशन बहु मायने रखता है । pe ratio का फुल फॉर्म – price earnings ratio होता है
PE RATIO SHARE MARKET का बहुत हीमहतवपूर्ण टॉपिक है इससे हमे किसी भी शेयर का VALUATION के बारे में पता चलता है की उस PARTICULAR शेयर प्राइस मार्किट के भाव के मुक़ाबले क्या चल रहा है।
यह किसी भी शेयर को उसके सेक्टर KO मिलाकर हम COMPARE करते है ताकि JAB हम जो शेयर में पैसा लगाए उसे खरीदने के लिए उसका PE RATIO उसी के सेक्टर के मुक़ाबले कम होना चाहिए तभी हम उस शेयर को खरीद कर मुनाफा कमा सकते है।
यहाँ पर हमे ये ध्यान देना जरुरी है की सेक्टर का pe ratio मान लीजिये की किसी SHARE का PE RATIO से अधिक है और हमने उस शेयर को खरीद लिया तो ऐसे ऐसे में हमे वो SHARE PROFIT तो देगा लेकिन कम देगा। PE RATIO किसी भी SHARE KA आय KA अनुपात कहा जाता है किसी भी शेयर को SELL करके उसमे हुए PROFIT को EARNING PER SHARE कहते है। EARNING PER SHARE में अब हम शेयर की किमत को जब भाग देंगे और जो
मूल्य हमारे सामने निकल कर आएगा उसे हम PE RATIO कहते है हमे कोई भी SHARE BUY करते समय इन दोनों यानि EARNING PER SHARE और PE RATIO का विश्लेषण करना चाहिए इससे हमारा RISK 75 PERCENT कम हो जाता है चलिए अब उदाहरण के द्वारा समझते है :-
Table of Contents
पि इ रेश्यो की पूरी जानकारी
pe ratio explained in hindi के लिए मान लीजिये कोई COMPANY का SHARE को हमने एक SHARE 100 RUPAY में ख़रीदा और जैसे ही उसका भाव कुछ दिनों के बाद 110 रूपए हो गया तो हमने SELL KAR DIYA तो हमे 10 RUPAY का PROFIT HO GAYA ये दस रूपए हमारा EARNING PER SHARE कहलाएगा।
अब हमे PE RATIO को निकलना है तो हम PROFIT HUE 10 RUPAY को SHARE के PRICE 110 रूपए से डिवाइडकर देंगे तो 11 रूपए आ रहा है जो हमारा PE RATIO कहलाएगा। इस प्रकार हमने PE RATIO और EARNING PER SHARE को अच्छे से समझ लिया है।
निवेश के लिए शेयर चुनते वक़्त ज्यादा तर निवेशक शेयर के PE RATIO को चेक करते इससे उन्हें यह पता लगता है की जिस शेयर निवेश करने जा रहे है वह शेयर कितना सस्ता या महंगा है।
पीई रेशियो का महत्व- pe ratio meaning in hindi
शेयर का चुनाव करते समय ज्यादातर निवेशक शेयर के पीई रेशियो पर नजर डालते हैं।इससे उन्हें यह पता लगता है कि जिस शेयर में वे निवेश करने जा रहे हैं, वह अभी के समय में कितना सस्ता या महंगा है।
शेयर मार्किट के बारे में सलाह और सुझाव
मान लीजिए आगर आपने किसी फार्मा कंपनी के शेयरों में निवेश करने का फैसला किया है तो शेयर बाजार के फार्मा इंडेक्स के पीई को आप देख लें. इसके बाद उस पीई से उस फार्मा कंपनी के शेयर के पीई की तुलना करें जिसमें आप निवेश करना चाहते हैं. इससे आपको पता चल जाएगा कि जिस कंपनी में आप निवेश करने जा रहे हैं, उसका शेयर महंगा या सस्ता है।
industry pe ratio in hindi
आप एक ही industry या sector की कई कंपनियों के pe ratio की भी तुलना कर सकते हैं। ऐसा देखा गया है की अच्छी बुनियाद और ग्रोथ वाली कंपनियों के शेयरों का पीई काफी ज्यादा होता है। शेयर मार्किट एक्सपर्ट मधुपम कृष्णा के मुताबिक, पीई रेशियो से निवेशक को किसी शेयर की कीमत में होने वाली बढ़ोतरी का अंदाजा भी लग जाता है लेकिन ज्यादा पीई रेशियो वाली कंपनी से आप छोटी अवधि में कई गुना रिटर्न की उम्मीद ना के बराबर कर सकते है ।
पीई रेशियो बदलता रहता है
किसी कंपनी का पीई रेशियो फिक्स वैल्यू नहीं होता। यह हरदम बदलता रहता है। मान लीजिए किसी कंपनी का pe रेशियो आज 10 है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह हमेशा 10 ही रहेगा। कंपनी के परफॉरमेंस और शेयर बाजार में उसके शेयर की प्राइस के मुताबिक यह रेशियो घाट या फिर बढ़ भी सकता है ।
कंपनी के अच्छा प्रॉफिट कमाने के पश्चात उसके शेयरों की डिमांड बढ़ती है। इससे उसका पीई रेशियो भी बढ़ जाता है। इसी तरह अगर किसी कंपनी को नुकसान हुआ है तो इसके पीई रेशियो घटने लगता है ।
FAQs
PE Ratio कितना होना चाहिए?
वैसे किसी शेयर को लेते समय उसके इंडस्ट्री के pe ratio को जरुर जांचे और किसी शेयर का pe ratio २० के निचे हो तो अच्छा माना जाता हैं .
शेयरों के लिए कौन सा पीई अनुपात अच्छा है?
यदि २० के निचे होतो वह शेयर सस्ता माना जाता है लेकिन इंडस्ट्री pe जरुर देखें कहीं उनके मुकाबले जादा तो नहीं हैं .
PE कैसे निकाले?
100 रूपए का शेयर ख़रीदा और उसे ११० रूपए में बेंचा तो उसमे मिलने वाला लाभ 10 रूपए और शर price ११० का है अब इन दोनों को भाग देंगे तो ११ आयेगा जो pe ratio कहाल्येगा .
निष्कर्ष(pe ratio meaning in hindi)
उम्मीद है आपको मेरा यह आर्टिकल p/e ratio meaning in hindi या price earnings ratio meaning in hindi बहुत पसंद आये होगा जिसमे मैंने इसके शेयर मार्किट से क्या सम्बन्ध है , इसका महत्व , उपयोग आदि के बारे में बता दिया है । समझने में अभी कोई परेशानी है तो हमे कमेंट करे धन्यवाद ।