intraday se paise kaise kaise kamaaye-इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए
MUNAFA EK PERCENT रोज कमाए क्या ये हो सकता है , क्या ये पॉसिबल है जवाब है की हाँ हो सकता है लेकिन बहुत ही ध्यान से मार्किट को वाच करके कोई स्टॉक बुय करना होगा तभी हम रोज ONE PERCENT कमा सकते है .
EK PERCENT रोज कमाने के लिए हमने जिस चार्ट का मदद लिया है निचे चार्ट पर जाकर हम समझने की कोसिस करते है
ये स्ट्रैटेजी INTRADAY के लिए है बढ़िया रिजल्ट पाने के लिए प्रॉफिट हमे सिर्फ एक परसेंट रखना है इससे जायदा नहीं।


इसमें हम जो TECHNICAL CHART पर जो INDICATOR अप्लाई करेंगे वे इस प्रकार है :-(intraday se paise kaise kaise kamaaye-इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए)
१)RSI (3 /80 -20 )
२)MACD
३)MOVING AVERAGE (13 ,7 )
4)TIME PERIOD 15MINUTE ONLY
RSI :-सबसे पहले हम ऊपर में INDICATOR वाले सक्शन में से RSI सेलेक्ट करेंगे अब निचे जो PHOTO में है वैसा ही सेटिंग अपने चार्ट पर लगा ले




MACD:- इसको भी हम ऊपर INDICATOR WALE SECTION ME JAKAR MACD KO SELECT KARENGE और इसके सेटिंग में कोई चेंजिंग नहीं करेंगे


intraday se paise kaise kaise kamaaye
सूची
FAQs
क्या इंट्राडे ट्रेडिंग शुरुआती लोगों के लिए अच्छी है?
नहीं यह सुरुवाती लोगो के लिए बिलकुल ठीक नहीं है क्योंकि इसमें काफी जादा अभ्याश की जरुरत पड़ती हैं .
इंट्राडे में कितना चार्ज लगता है?
यदि आप कोई शेयर 100 रूपए में खरीदकर उसे १०१ रूपए में बेच देते है तब आपसे 10 पैसे चार्ज लिए जाते हैं
क्या इंट्राडे में बिना खरीदे शेयर बेच सकते हैं?
हाँ आप शेयर को बेच सकते है लेकिन इसके लिए आपको लबरेज का इस्तेमाल करना होगा और उसी दिन शेयर से एग्जिट भी होना होगा .
मुझे इंट्राडे शेयर कब बेचना चाहिए?
जब आपका इंडिकेटर चार्ट sell के सिग्नल दे तब बेच दे .