how to recover loss in stock market in hindi
LOSS RECOVER कैसे करे वो भी शेयर मार्किट से बहुत ज्यादा कठिन तो नहीं है लेकिन यदि आपका भी पैसा शेयर मार्किट में फसा है या ज्यादा नुकसान हो रहा है तो घबराय नहीं बल्कि सर अपने अंदर धैर्य बना के रखे ।
SHARE MARKET के लिए एक कहावत है की जितना आप धैर्य बना के रखेंगे उतना ही देर तक आप मार्किट में बने रहेंगे और जहाँ अपने अपना आपा खोया SHARE MARKET आपको बहार का रास्ता दिखा देगा ये मैं युहीं नहीं कह रहा क्योंकि मैंने भी इसे महसूस किया है
LOSS RECOVER KAISE वापस आये क्या हम सच में अपने खोये हुए पैसों को वापस प् सकते हैं वहीँ से जहाँ से हमारा सारा पैसा डूब गया तो चलिए इसी टॉपिक के साथ मैं अपना 4 साल का अनुभव आपके साथ शेयर करूँगा
ताकि मेरे जैसा LOSS आपको ना हो और मेरे इस छोटे से STORY से आपको कुछ सिख मिल सके और मैं अपना अनुभव आपके साथ शेयर करूँ मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है ।
Table of Contents
how to recover loss in stock market
मैं करीब 6 साल पहले सिर्फ MUTUAL FUNDS में INVEST करता था और कुछ दिन या कुछ महीने रखकर निकल लेता था । इससे मेरा मुनाफा थोड़ा बहुत हो जाता था ऐसा मैं लगातार करता रहा ज्यादा PROFIT कमाने के चक्कर में मैं सोचा की क्यों न इसी पैसा को SHARE MARKET में लगाया जाए
तब फिर क्या था मैं तुरंत ही DEMAT ACOUNT OPEN कराया और 10000 रूपए के साथ सुरुवात किया मुझे याद है की मैं बड़े जोश में था मेरे लगाए हुए पैसों में मुनाफा बढ़िया मिलेगा लेकिन मैं गलत था
बिना सोचे समझे मैं रोज INTRADAY ,SWING TRADING में कुछ न कुछ पैसा लगता गया और LOSS KARTA चला गया मुझे जितना लोस्स होता था मेरा जोश और भी बढ़ जाता था और उस LOSS RECOVER करने के लिए और इस तरह से मैं कब 4000 रूपए का लोस्स कर बैठा मुझे कुछ पता ही नहीं चला ।
4000 LOSS होने के बाद मुझे बहुत अफ़सोस हो रहा था समझ नहीं आ रहा था की क्या करू फिर मैंने सोचा की जैसा सब सोचते है की SHARE MARKET एक जुआ है इसके अंदर जो आया सारा पैसा खोकर ही जाता हैं ।
मैं अपना मन बना चूका था SHARE MARKET छोड़ने का लेकिन अंदर कहीं मुझे चुभ रहा था की मैं इस शेयर मार्किट से अपने LOSS RECOVER लेकर रहूँगा चाहे जितना भी म्हणत करना पड़े ,CHAHE जितना सीखना पड़े ।
हाउ तो रिकवर लोस्स इन स्टॉक मार्किट इन हिंदी
मैं उस दिन के बाद से शेयर मार्किट में पैसा लगाना बंद कर दिया और शेयर मार्किट के ऊपर स्टडी करने लगा । युटुब पे सीखने के लिए बहुत सारे वीडियो देखने लगा ,TV न्यूज़ देखता था ,AUR जब भी पैसा लगाने का मन करे तो उस स्टॉक को कब BUY करना हैं
कब सेल्ल करना है मेरा स्टॉप लोस्स कहाँ रहगे ये सब एक कॉपी पर लिखता था और उसपर स्टडी करता था ऐसे लगातार मैंने 3 महीने तक किया बिना एक भी पैसा लगाए।JAB मेरे अंदर विस्वास पैदा हुआ और इससे मेरा CONFIDENT LEVEL भी बढ़ गया
इतना मेहनत करने के बाद मुझे समझ आ गया की अब थोड़े – थोड़े पैसे इन्वेस्ट करना चाहिए और रिजल्ट अच्छा रहा तो मैं इन्वेस्टमेंट का ज्यादा करूँगा कुछ दिनों के बाद मुझे SHARE MARKET से PROFIT आने लगा ।MAIN इन्वेस्टमेंट बढ़ता गया और 2 महीने के अंदर मैं अपना LOSS RECOVER कर लिया ।
जब मेरा LOSS RECOVER हो गया तो मैं समझ गया की SHARE MARKET एक जुआ नहीं हैं बल्कि इसमें पैसा कमाने का तरीका आना चाहिए और आज भी मैं शेयर मार्किट में सक्रिय हूँ और केवल SWING TRADING पर फोकस रखता हूँ SWING TRADING KE BAHUT SAARE TIPS MAIN BLOG LIKH CHUKA HU AAP CHAHE TO JAKER DEKH SAKTE HAIN धन्यवाद्
निष्कर्ष (how to recover loss in stock market in hindi)
उम्मीद है आपको मेरा यह सर्टीकल पसंद आये जिसमे मैंने लोस्स रिकवर के बारे में बताया है और इससे कैसे बचा जाए , क्या तरीके है सभी के बारे में चर्चा की इसलिए पसंद आये तो हमे कमेंट करे धन्यवाद ।
FAQs
शेयर मार्केट में स्टॉप लॉस क्या होता है?
शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने के बाद उसमे हमे जादा नुक्सान न हो इसलिए पहले से ही एक निर्धारित price सेट करना होता हैं यह sell price से अलग हैं .
शेयर मार्केट में लॉस क्यों होता है?
सही स्ट्रेटेजी इस्तेमाल न करने या फिर सही एनालिसिस न करने से नुक्सान होता हैं .
स्टॉप लॉस के साथ आप कैसे व्यापार करते हैं?
बिना स्टॉप लोस के व्यापार नहीं करना चाहिए इसलिए आप जिस स्ट्रेटेजी को इस्तेमाल कर शेयर खरीदते है उसी के अनुसार आपको स्टॉप लोस जरुर लगाना चाहिए .
स्टॉप लॉस ऑर्डर कैसे बनाते हैं?
इसका आर्डर लगाना आसान हैं जिसमे आप अपने रिस्क रिवॉर्ड ratio के अनुसार बना सकते है या फिर आप जो इंडिकेटर इस्तेमाल कर रहे उसके अनुसार भी सेट कर सकते हैं .