CANDLE KO KAISE PAHCHANE किसी भी स्टॉक को BUY या SALE करते समय सबसे बड़ा सवाल रहता है की आखिर किस CANDLE पर BUY करे या किस CANDLE पर SELL करे
कैंडल का पहचान करना बहुत ही कठिन काम है इसमें बहुत ही प्रैक्टिस की अवसायकता पड़ती है लेकिन फिर भी मैंने कुछ संझाव दिए है जिससे काफी हद तक कैंडल के बारे में समझ सकते है
आज हम बात करेंगे वो FOUR CANDLE की जो कभी भी किसी भी शेयर का ट्रेंड पल भर में बदल सकते है वो इतना पावरफुल होते है की जैसे ही TECHNICAL CHART पर आते है वैसे ही ट्रेंड बदल जाता है कोई भी इन्वेस्टर को उनके चार्ट पर आने का हमेशा इंतजार रहता है।
Table of Contents
1 )BIG TALE HAMMER BULLISH
२)BIG TALE HAMMER BEARISH
३)ENGAULFING BULLISH
४)ENGAULFING BEARISH
BIG TALE HAMMER BULLISH :-(CANDLE KO KAISE PAHCHANE-शेयर मार्किट में कैंडल को कैसे पहचाने)
1 ) जब कोई शेयर बहुत समय से गिरता रहता है अच्छे परसेंट से उसमे गिरावट आती रहती है तो इस समय सेलर BUYER पर हावी रहते है तो इस समय केवल एक ही कैंडल का इंतजार रहता है इन्वेस्टर को वो है BIG TALE HAMMER BULLISH यह बिलकुल हरे रंग और लाल का लम्बे पूछ वाला हथौड़ा जैसा होता है। आप निचे देख है सकते है :-
२)BIG TALE HAMMER BEARISH :-अब अब इस वाले कैंडल में सब सेम रहता लेकिन सिर्फ अंतर यही होता है की ये सबसे टॉप पर बनता है और इसकी जो टेल है वो ऊपर की तरफ निकलती है इसके बनते ही हमे समझ जाना चाहिए की कोई बड़ी CORRECTION उस शेयर में आनेवाली है। इसका एक दूसरा नाम भी HANGING MAN PATTERN कहते है।


३)ENGAULFING BULLISH :- जैसे कोई तालाब में छोटा जानवर को मगरमच्छ खा जाता है वैसे ही इसका भी यही नाम दे तो कोई बुराई नहीं है क्योकी ये जब भी BEARISH मार्किट में बन जाये और अपने पिछले वाले रेड कैंडल को पूरी तरह से अपने अंदर छिपाले तो मार्किट अपना ट्रेंड तुरंत बदल देता है।
कैंडल बुक अभी खरीदें |


4)ENGAULFING BEARISH :- इसमें भी कहानी ठीक उल्टा होता है जब भी कोई कोई शेयर अपने बुलिश ट्रेंड में हो और किसी छोटे ग्रीन कैंडल के बाद ये कैंडल का निर्माण हो जाये और उस कैंडल को पूरी तरह से छुपाले ले शेयर का भाव गिरने में जरा सा भी समय नहीं लगता।


कैंडल को विस्तार से जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़े |
FAQs
कैंडल को कैसे समझें?
शेयर मार्किट में खरीददार और विक्रेता के बिच टक्कर होते है जिसके वजह से अलग – अलग तरह के कैंडल का निर्माण होता है जैसे – हैमर , एन्गाल्फिंग , दोजी आदि को सेलर या बायर के आधार पर जांच सकते हैं .
शेयर मार्केट में कैंडल कितने प्रकार के होते हैं?
शेयर मार्किट में कैंडल दो तरह के होते है जब खरीददार की अधिकता होती है तब ग्रीन कैंडल बनती हैं और जब सेलर हावी होते है तब रेड कैंडल बनता हैं और इन्ही के आधार पर बहुत सारे कैंडल बनते है जिसमे दोजी , एन्गाल्फिंग , हैमर आदि मुख्य हैं .
शेयर मार्केट में बुलिश कैंडल क्या है?
जब खरीददार किसी शेयर को खरीदकर उसके price को उपर की तरफ ले जाते हैं तो बुलिश कैंडल का निर्माण होता हैं .
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कौन सी मोमबत्ती सबसे अच्छी है?
हैमर , बुलिश एन्गुल्फिंग , मदर बेबी कैंडल, आदि सबसे बेस्ट कैंडल होते हैं .