स्टॉप लॉस मीनिंग-stop loss meaning-स्टॉप लॉस इन शेयर मार्केट

 

स्टॉप लॉस मीनिंग-stop loss meaning-स्टॉप लॉस इन शेयर मार्केट

STOP LOSS KAHA LAGAYE एक  ऐसा  सब्द  जिसको  सुनके  SHARE MARKET के  नए  इन्वेस्टर को  माथे  पर  पसीना  आ  जाता  है  लेकिन घबराये  नहीं   इसका  भी   आज  सलूशन  आपके  सामने  पेश  करने  जा  रहा  है

स्टॉप  लोस्स  कहाँ लगाए यही सवाल सायद शेयर मार्केट में ज्यादा पूछा जाता है चाहे जो नए निवेशक हो या पुराने सभी को अपने ट्रेड लेने के बाद STOP LOSS  जरूर लगाना चाहिए ताकि हम अचानक से SHARE MEARKET में आये DOWNFALL से बच सके और अपने पैसों का ज्यादा नुकसान होने से बचा सके।

STOP LOSS कहा रखे ,जहाँ रखते हैं हिट हो जाता है अक्सर यही सवाल सबका रहता है इसके वजह से हम कोई शेयर खरीद कर बेच नहीं सकते है क्योंकि खरीदने के बाद STOP LOSS ही हिट कर जाता है तो चलिए दोस्तों आज हम STOP LOSS लगाना सीखेंगे वो भी एक बिलकुल PROPER तरीके से

कुछ INDICATOR  और TECHNICAL CHART  के मदद से हम एक STOCK KO BUY KARENGE और उसमे STOP LOSS भी लगाएंगे और छोड़ देंगे उसको अपने हाल पर बस हमे सिर्फ इसमें इतना सा काम करना है की INDICATOR  हमे जहाँ बताएगा हम अपना STOP LOSS वहीं पर PLACE KAR DENGE .

लेकिन इस TECHNICAL CHART में RISK REWAED RATIO थोड़ा ज्यादा रह सकता है STOP LOSS के वजह से तो घबराये बिलकुल नहीं इस ट्रिक को कम से कम एक बार जरूर इस्तेमाल करे।

BUY INTRADAY BOOK HINDI 
BUY SWING TRADING BOOK HINDI

हमे जो इसके लिए INDICATOR चाहिए वो इस प्रकार है  :-

> MACD :-पहले हम MACD को सेलेक्ट करेंगे और SETTING  बदलाव नहीं होगा

>ATR :- फिर हम ATR (AVERAGE TRUE RANGE )को लेंगे कोई बदलाव नहीं करेंगे

>TIME :-15 MIN ,१ HOUR ,1DAY  सबमे काम करेगा। ( स्टॉप लॉस मीनिंग)

स्टॉप-लॉस-मीनिंग-stop-loss-meaning-स्टॉप-लॉस-इन-शेयर-मार्केट
 

stop loss order-स्टॉप लॉस मीनिंग-stop loss meaning-स्टॉप लॉस इन शेयर मार्केट

कैसे  स्टॉक खरीदें इस टेक्निकल चार्ट के मदद से और STOP LOSS कहाँ  लगाए इसके बारे बात करते हैं। इसके लिए हम स्टॉक NSE के WEBSITE के NIFTY 50 और NIFTY BANK से चुनेंगे। मान लीजिए हमने कोई स्टॉक चुनकर इस TECHNICAL CHART पर लगा दिया 15 मिनट के टाइम पीरियड INTRADAY के लिए

जैसे ही मेरा MACD निचे से UPER KE तरफ CROSS करेगा तो हम किसी  GREEN CANDLE का इंतजार करेंगे  जब GREEN CANDLE  बन जाए  और उसका हाई टूट जाये तब स्टॉक को BUY करेंगे लेकिन यहाँ पर ध्यान देंगे की कोई लम्बा GREEN CANDLE  NA बने नहीं तो स्टॉक खरीदने का कोई फायदा नहीं है

अब बारी आती है STOP LOSS की जिस CANDLE पर हमने BUY  किया है उसके LOW POINT KA VALUE  लिख लेंगे और उसी CANDLE पर ATR INDICATOR का वैल्यू चेक करेंगे और उस LOW वाले वैल्यू  जो हमने लिखकर रखा  है उससे घटा देंगे इसके बाद जो PRICE  सामने दिखेगा वही हमारा STOP LOSS बनेगा

15 मीनट का CANDLE जैसे जैसे बनेगा वैसे वैसे यह प्रक्रिया दोहराते जायेंगे और इस तरह  STOP LOSS को ऊपर तरफ बढ़ाते जायेंगे। बस  ये समझ लीजिये  हर CANDLE पर मेरा एक नया STOP LOSS बनता चला जायेगा

इस तरह से आप चाहे तो जो STOP LOSS आपको परेशान रहा था  उसको हराकर १% का  PROFIT लेकर उस STOCK KO SELL कर सकते हैं नहीं तो STOP LOSS को आगे बढ़ाते जाये कही तो हिट होगा

इस तरह से आप STOP LOSS समझकर बहुत ही बढियें ढंग से अच्छा मुनाफा कमा  सकतें हैं। कोई खराब स्टॉक लेने से आपको लोस्स भी हो सकता इस बात का जरूर  ध्यान रखें।  कोई भी स्टॉक खरीदने से पहले अपने एडवाइजर से सलाह जरूर ले

FAQs

शेयर मार्केट में स्टॉप लॉस क्या होता है?

इसे जानना हर ट्रेडर के लिए जरुरी है जो हमारे द्वारा खरीदें गए शेयर में होने वाले नुक्सान को कम करता हैं .

शेयर मार्केट में स्टॉप लॉस कैसे लगाए?

इनके लगाने के बहुत तरीके हैं जिसमे , रिस्क रिवॉर्ड , इंडिकेटर द्वारा , price एक्शन द्वारा मुख्य हैं

क्या हम शेयर खरीदने के बाद स्टॉप लॉस लगा सकते हैं?

हाँ शेयर खरीदने के बाद ही स्टॉप लोस लगाने का सही तरीका हैं जिससे हमे जादा नुक्सान होने की संभावना नहीं होती हैं .

मैं स्टॉप लॉस कैसे चुनूं?

आप इसे ढेर सारे तरीके से चुन सकते है जैसे atr , price एक्शन , इंडिकेटर , रिस्क रिवॉर्ड आदि मुख्य हैं .

Leave a comment